ग्राम कठौती के मंगरे पर रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आगजनी के दौरान लगभग दो किमी परिधि में घास व झाड़ी जलकर राख हो गए। आग की लपेट देखकर पास ही खेत में कार्य कर रहा एक वृद्ध आगजनी को सहन नहीं कर पाया। आगजनी की लपटे देखकर ग्रामीण बेहोश हो गया। ग्राम कठौती में प्राथमिक उपचार के बाद जायल चिकित्सालय रैफर ककिया गया लेकिन रास्ते में सांवतराम पुत्र शिवनारायणराम जाति जाट उम्र ६० वर्ष निवासी कठौती की मृत्यू हो गई। इस संबध में पुलिस थाने में मृतक के चचेरे भाई भैरूराम पुत्र रामदीन जाट निवासी कठौती ने मामला दर्ज करवाया कि दोनो भाई खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मंगरे पर आगजनी की घटना देखकर दोनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटे देखकर उनका चचेरा भाई बेहोश हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जायल चिकित्सालय ले जाते वक्त इनकी मृत्यू हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ग्राम कठौती के मंगरे पर आग लग गई। तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कठौती की सरहद में मंगरे पर पहाडिय़ों के किनारे दोपहर लगभग दो बजे यकायक आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, पुलिस उपअधीक्षक राकेशकुमार पुरी, तहसीलदार गोपालसिंह, नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा व भू राजस्व निरीक्षक भगवानाराम बिश्रोई ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाने का प्रयास शुय किया। आग बुझाने के लिए नागौर से बुलाई गई दमकल भी घटनास्थल तक पहुंचने से पूर्व ही खराब हो गई। ग्रामीण युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने बताया कि युवा मण्डल कठौती के थानाराम बेड़ा, रामचन्द्र, अजुग्रराम, खेताराम, जगदीश, शिवप्रसाद, मनोज, सुनिल, रामनिवास, नाथूराम व मूलाराम बेड़ा सहित ग्रामीण व अधिकारियों ने आगे से आग बढ़ रही आग जनी पर आगे से आगे खंदक लागकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सौलर प्लाण्ट पर कार्यरत जेसीबी ने आग पर काबू पाने में सहयोग दिया।
To Provide the Latest Govt job updates to our end user as soon as possible. Here in this Govt Job Portal we will posts the latest upcoming Vacancies and various entrance exam information related to Govt jobs Like Bank Exams and SSC exams. So our purpose is to provide best services regarding the latest government jobs updates to all members.
ReplyDeleteALL ABOUT LATEST GOVT JOBS AND BANK JOBS UPDATES only on GovernmentNaukri.co.in