Monday, November 28, 2011

जन चेतना यात्रा का भव्य स्वागत

यूथ अंगेस्ट करेप्शन की ओर से भ्रष्टाचार के विरोध में आयोजित जन चेतना यात्रा भव्य स्वागत किया गया। भ्रष्टाचार के विरोध में युवा अभियान के तहत मरूधर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते यात्रा के विभाग प्रभारी रामाकिशन खीचड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते आमजन का जीना दुश्वर हो गया है। राजनेता, नौकरशाह व उद्योगपति मिलकर देश को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित काला धन विदेशी बैंकों में पड़ा सड़ रहा है लेकिन देश के गरीब व रोजी रोटी को तरस रहे है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को संगठित होकर भ्रष्टाचारियों की कारगजारियों को उजागर करना पड़ेगा तभी देश पुन: विश्व गुरू कहलाएगा। यात्रा संयोजक अभिषेक शर्मा खुनखुना, प्रभारी राजेश डोडवाडिय़ा, सह संयोजक रामेश्वर लोमरोड़, छात्र नेता ओमप्रकाश डोगीवाल, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई, युवा मंच उपाध्यक्ष झुमरराम डूकिया, संस्था निदेशक रामचन्द्र पोटलिया ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने विदेशी बैंको में अवैध धन वापिस लाने, भ्रष्टाचार को कठोरता से नियंत्रित करने, बड़े नोट बंद करने, चुनाव खर्च चुनाव आयोग के वहन करने, प्रशासन में पारदर्शिता, शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यापारीकरण रोकने सहित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जानकारी देकर सुधार का आग्रह किया। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई व छात्र नेता ओमप्रकाश डोगीवाल ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

No comments:

Post a Comment