Tuesday, November 8, 2011

पांच दिवसीय शिविर आयोजित

ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महानरेगा कनिष्ठ तकनीकि सहायक सुनील शर्मा ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ सह शैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आगे बढऩे के लिए दृढ़ ईच्छा शक्ति, सकारात्मक सोच व समर्पण के साथ कर्तव्य मार्ग पर डटे रहने का आग्रह किया। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर ने कहा कि विद्यार्थियों से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मूलाराम स्वामी, शिविर प्रभारी सत्यनारायण कच्छावा, संचालक मनोहरसिंह, शिक्षक गोरधनराम रेवाड़, रामदेव तांडी, रामकुंवार रेवाड़ ने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment