Monday, January 30, 2012

परिवार कल्याण के साधनों की जानकारी दी

राजकीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को योग्य दंपति सर्वेक्षण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.मीणा ने कहा कि एक फरवरी से १५ मार्च तक १५ से ४५ आयु वर्ग के जोड़ो से घर-घर जाकर परिवार कल्याण के साधनों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रसव पूर्व व प्रसव बाद सेवा सुनिश्चित करने, प्राप्त सर्वे को पीसीटीएस प्लस सोफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाईन करने, सर्वे से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्रामवार स्वास्थ्य सूचकांक का संकलन, उपकेन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लॉक की वार्षिक केार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु रोग अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, जिला दक्ष प्रशिक्षक अमृतलाल व संजय सोनी ने जानकारी दी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का याद किया


जायल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर  पुष्पांजलि  अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि सोमवार को शहीद दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। विधायक आवास पर आयोजित समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि गांधी के जीवन चरित्र सत्य, अहिंसा, सादगी में से किसी एक गुण को अपनाकर ही हम राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। उन्होंने राष्ट्रपिता के जीवन चरित्र संबधी जानकारी देकर इन्हें जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जेताराम चोयल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, युवा मंच अध्यक्ष भरत सैन, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मेहराम लोमरोड़, देवाराम लोमरोड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति रोटू के अध्यक्ष हेतराम बिश्रोई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जसाराम फरड़ोदा, मनीराम बिडियासर, रसरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलोकराम रोज, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामपाल लोमरोड़, पूर्व सरपंच मेघाराम सहित कई प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मौन रखकर श्रद्धाजलि दी गई। सरपंच तिलोकराम रोज, प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर सहित कई जनों ने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमोड़, एकाउण्टेट भंवरदास, ओमप्रकाश सहित कार्मिकों ने गांधीजी की पुण्य तिथि मनाई। उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा सहित स्टाफ ने मौन रखकर शहीद दिव मनाया गया।

बालिकाओं को साईकिल वितरित

ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई। सरपंच तिलोकराम रोज ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। दूर स्थान से विद्यालय आने वाली बालिकाओं को साईकिल मिल जाने से आवागमन में आसानी रहेगी। इन्होंने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह किया जिससे सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर, वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार सोनी, पुरखाराम थालौड़ सहित कई जनों ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सरपंच ने बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई।

महानरेगा कार्मिक रहे सामूहिक अवकाश पर


जायल में विभिन्न मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू मेघवाल को ज्ञापन देते महानरेगा कार्मिक

विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को महानरेगा कार्मिक सामूहिक अवकाश पर रहे। महानरेगा कार्मिक संघ की ओर से पंचायत समिति स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में कार्मिकों ने मांग स्वीकार होने तक आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष जे.सी.नाथ, उपाध्यक्ष गिरिराज जोशी, सचिव सुनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष नथमल, प्रचार मंत्री राजेन्द्र जाजड़ा, सह सचिव चन्दाराम, जिला महामंत्री रामस्वरूप गोदारा सहित प्रतिनिधिमण्डल ने महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल से मिलकर मांग पत्र सोंपा गया। इस दौरान राज्य मंत्री ने मांग पत्र के संबध में मुख्यमंत्री तक बाद पहुंचाकर संतोाजनक समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया।

मिठाई बांट मनाई खुशियां


जायल में रोहित चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त करने पर मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जताते एनएसयुआई के कार्यकर्ता


एनएसयुआई की बैठक रविवार को चर्तुवेदी भवन में जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बांगड़ा ने कहा कि रोहित चौधरी को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर सहित कार्यकर्ताओं ने चौधरी की नियुक्ति पर मिठाई बांटकर प्रसन्नता प्रकट की गई। बैठक में सदस्यता अभियान, आगामी रचनात्मक गतिविधियों संबधी चर्चा की गई।

बाघमार ने किया जनसंपर्क

भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मंजू बाघमार ने रविवार को अनेक गांवों में व्याप्क जनसम्पर्क किया। भाजपा मिडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजूसिंह रोहिणा ने बताया कि डॉ. बाघमार ने कठौती, जौचिणा, डेह, जायल सहित कई गांवों में व्यापक जनसम्पर्क कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी दी।

15 दिवसीय सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण शिविर माताजी में

मानव विकास संस्थान की ओर से एक फरवरी से गोठ मांगलोद स्थित दधिमथी माता मंदिर में १५ दिवसीय सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के सचिव श्यामसिंह सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, टोप्स गु्रप इन्टरनेशनल सिक्यूरिटी एकेडमी व माध्यम प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के चयनित परिवार के शिक्षित युवाओं को सुरक्षाकर्मी का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि १८ से ३५ आयुवर्ग के ८ वीं उतीर्ण युवा प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है।

देवनारायण जयंती मनाई

भगवान देवनारायण की जयंती सोमवार को धार्मिक उल्लाषपूर्वक मनाई जाएगी। ग्राम गुजरियावास स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में श्री देवनारायण विकास समिति की ओर से जयंती मनाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष सीताराम लोमरोड़ व सचिव श्रवण लोमरोड़ ने बताया की जयंती महोत्सव के तहत ग्रामीण एकजुट होकर महाआरती में भाग लेंगे। इस दौरान भगवान देवनारायण के भोग लगाकर विशेष पूजा की जाएगी। देवनारायण जयंती पर सभी स्थानों पर श्रद्घालु घरों में खीर चूरमे का पकवान बनाकर भगवान के भोग लगाएगे। ग्राम झाड़ेली, रोटू, दुगोली, तंवरा, बड़ीखाटू, फरड़ोद सहित अनेक स्थानों पर गुर्जर समाज सहित श्रद्धालु भगवान देवनारायण की जयंती समारोहपूर्वक मनाएगे।

Wednesday, January 25, 2012

Tuesday, January 24, 2012

प्राण प्रतिष्ठा समारोह 26 से


हनुमान चौक में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन २६ जनवरी से किया जाएगा। आयोजन समिति के तुलसीराम, प्रभूराम व ओमप्रकाश रिणवां ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत २६ जनवरी को प्रात: ८.१५ बजे रामायण पूजन व सामूहिक नवपारायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। एक फरवरी को प्रात: ९.१५ बजे कलश यात्रा, दो को प्रात: १०.१५ बजे धान्या दिवास, तीन को प्रात: १०.१५ बजे फला व पुष्पा दिवास के बाद रात्रिकालीन विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ४ फरवरी को प्रात: ७.१५ बजे हवन, १२.१५ बजे मूर्ति स्थापना, भोग, आरती व प्रसादी का आयोजन रखा जाएगा।

Saturday, January 21, 2012

प्रशिक्षण शिविर संपन्न

विद्यालयों के संस्था प्रधानों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को ब्लॉक संदर्भ केन्द्र में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा ने कहा कि प्रधानाध्यापकों की भूमिका व दायित्व, शैक्षिक नवाचार, आरटीई संबधी जानकारी देते हुए कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों से पेंसिल से कार्य करवाने का आग्रह किया जिससे हस्तलेखन में सुधार हो सके। दक्ष प्रशिक्षक भन्नाराम गोदारा, आनन्दप्रकाश, अखराज पारीक व संदर्भ व्यक्ति हेमाराम ने जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर 23 से

शिक्षा अभियान के तहत संचालित लहर विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर २३ जनवरी से ब्लॉक संदर्भ केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा ने बताया कि लहर विद्यालयों में कक्षा एक व दो में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

कुरीतियों पर होगी चर्चा

रावणा राजपूत महासभा की ओर से आयोजित दूसरे जिला अधिवेशन में भाग लेने रविवार को क्षेत्र के अनेक समाज बन्धु जावला जाएगे। तहसील अध्यक्ष अध्यक्ष हनुमानसिंह टायरी ने बताया कि डेह, मांगलोद, रोटू, गौराऊ, बड़ीखाटू सहित अलग-अलग स्थानों से सुबह कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने बसों से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन की अध्यक्षता जैसलमेर युआईटी चेयरमेन उम्मेदसिंह तंवर करेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी रहेंगेे। इस दौरान आई.ए.एस. नितूसिंह सोलंकी, अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के संरक्षक हरिसिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री जनार्दनसिंह गहलोत, राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग विकास सहकारी निगम के अध्यक्ष डॉ. विजयसिंह, गणपतसिंह चौहान, अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट रामदेवरा के अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़, केकड़ी पूर्व प्रधान रिकूकंवर, बीकानेर कांग्रेस जिला महामंत्री गजेन्द्रसिंह सांखला व दाऊसिंह राजावत सहित अनेक प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिला कार्यकारिणि का गठन, राजनैतिक जनजागृति, युवा वर्ग को तहसीलस्तर तक प्रतिनिधित्व देने, महिला जागृति व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर महिलाओं का संगठन बनाने, नशामुक्ति सहित समाज में व्याप्त कुरीतियों का निवारण कर सामाजिक विकास संबधी चर्चा की जाएगी।

विधिक सेवा सप्ताह संपन्न

ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से आयोजित विधिक सेवा सप्ताह का शनिवार को समापन हुआ। विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्रसिंह भाटी की ओर से सप्ताह के तहत ३९ प्रकरणों का निस्तारण किया गया। आपसी राजीनामा व समझाईस से वरिष्ठ अधिवक्ता जीयाराम गोदारा, रामनारायण चौधरी, दशरथसिंह, बस्तीराम ढ़ाका, रामनिवास बिश्रोई, अम्बालाल पाराशर, हरीश पारीक, मुन्नीलाल कड़वासरा व शिवकरण के सहयोग से मामलों का निस्तारण किया गया।

Wednesday, January 18, 2012

विकास के लिए तरसता जायल!


कब तक बनेगा कॉलेज व व्यवस्थित बस स्टेण्ड?
जायल नागौर जिले का एक अभिन्न अंग है और नागौर से जयपुर दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण मार्ग। फिर भी यहां पर सुविधाओं के नाम पर पिछले 20-30 वर्षों में कुछ भी विकास नहीं हुआ हैं। जायल तहसील में कोयला, जिप्सम, पत्थर अन्य खनिज प्रचुर मात्राएं में है फिर भी यहां पर कोई औधोगिक विकास नहीं हुआ। जायल का विकास हुआ है तो केवल प्राइवेट स्कूलो के रुप में जो हर वर्ष बढ़ रही है। यहां पर ना तो कोई बस स्टेण्ड की आधुनिक व्यवस्था है और न ही तहसील के छात्रों के लिए कॉलेज की व्यवस्था। यहां के छात्र बारहवीं से आगे की पढ़ाई के लिए कभी डीडवाना के चक्कर लगाते है तो कभी नागौर के, कई बार फिर भी आपको एडमिशन नहीं मिल पाता। जयपुर दिल्ली मार्ग पर होते हुए भी यहां की बस स्टेण्ड रोड की हालत खस्ता है और ना बस स्टेण्ड पर कोई सुविधा और जगह जगह पानी भरा रहता है। हास्पिटल के सामने सडक़ पर डिवाइडर लगा तो दिया है पर उसका कोई उपयोग नहीं क्योंकि एक तरफ से पूरी सडक़ टूटी हुई है फिर भी प्रशासन आंखे मूंदकर बैठा है। और जनप्रतिनिधियों को तो गुटबाजी से ही फुर्सत नहीं मिलती तो फिर यहां का विकास कैसे होगा। आज जायल से बहुत छोटे-छोटे गांव आगे जाने की होड़ में लगे हुए पर जायल को देखने पर बाहरी लोगों को यह महसूस ही नहीं होता कि तहसील क्वाटर है।

Tuesday, January 17, 2012

वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत


पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे का जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों खींवसर, नागौर, मेड़ता व डेगाना विधानसभा इलाकों में जनता ने जोरदार स्वागत किया। लोगों ने वसुंधरा को फूलमालाओं से लाद दिया तो चूनरी ओढ़ाकर भी सम्मान किया।
वसुंधरा के स्वागत की शुरुआत खींवसर से हुई। इसके बाद टांकला में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान, पूर्व मंत्री यूनुस खां, भाजपा नेता विजय पूनिया, डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, नवीन मंडा आदि ने स्वागत किया। टांकला से वसुंधरा सीधे खरनाल पहुंची। यहां उन्होंने वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में दर्शन किए। वीर तेजा जन्म स्थली संस्थान के अध्यक्ष अर्जुनराम मेहरिया, भागीरथ मेहरिया, पूर्व प्रधान सुखराम फिड़ौदा, सचिव भंवरलाल निंबड़, सरपंच संघ के अध्यक्ष रेवंतराम डांगा, छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत धोलिया आदि ने स्वागत किया। यहां ग्रामीणों ने वसुंधरा को चूनरी ओढ़ाई। चिमरानी में राजाराम मुंडेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया।

Friday, January 13, 2012

Friday, January 6, 2012

मार्शल आर्ट प्रशिक्षण


जायल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के बाद बालिकाओं के साथ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू मेघवाल

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मार्शल आर्ट कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि मार्शल आर्ट सीखकर बालिकाएं नीडर बने, इससे जोश व आत्मविश्वास का भाव पैदा होता है। उन्होंने महिला व पुरूष को एक ही धूरी के दो पहिए बताते हुए कहा कि किसी एक की कमजोरी व अभाव में दूसरे की कामना नहीं की जा सकती है। उन्होंने बालिकाओं से शिक्षा के साथ व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने का आग्रह किया। मार्शल आर्ट के दक्ष प्रशिक्षक अभयकरण व प्रधानाध्यापिका श्रीमती संतोष यादव ने विचार व्यक्त किए।

विजयपाल का जोरदार स्वागत



जायल के पुराना बस स्टेण्ड पर भाजयूमो के नवनियुक्त मण्डल विजयपाल बिश्रोई का स्वागत करते कार्यकर्ता

भाजयूमो जायल मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष विजयपाल बिश्रोई का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया। पुराना बस स्टेण्ड पर आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा युवा मोर्चा के सुरेश लोमरोड़, पप्पू टांगला, डॉ. उम्मेदसिंह लोमरोड़, भागीरथ बैरा, किशनाराम यादव, नानूराम बिश्रोई, रूपाराम लील, एडवोकेट श्रवण फुलफगर, रामेश्वर चतुर्वेदी, ओमप्रकाश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष बिश्रोई ने कहा कि युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ माने जाते है उन्होंने वैश्विक जनसमस्याओं व राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दो की जानकारी देते हुए युवा कार्यकर्ताओं से भाजपा संगठन से जुडऩे का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संगठन विचारधारा के अनुरूप सभी जाति व वर्ग के युवा कार्यकर्ताओं को संगठन से जोडऩे के लिए शीघ्र ही संगठनात्मक विस्तार किया जाएगा।
भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री ओमप्रकाश बिश्रोई ने शुक्रवार को युवा वाहिनी का संगठनात्मक विस्तार करते हुए कार्यकारिणि का गठन किया है। तहसील मंत्री बिश्रोई ने बताया कि ग्राम इकाई जायल में संजय लोमरोड़ को युवा वाहिनी प्रमुख व सुनील लोमरोड़ को सह प्रमुख नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम इकाई दुगस्ताऊ में कार्यकारिणि का पुनर्गठन करते हुए मोहम्मद इकबाल को अध्यक्ष, किशनाराम चोटिया व मूलाराम खाती को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

विवेकानंद जयंती केरियर डे के रूप में मनाई जाएगी

ग्राम रोटू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में १२ जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयंती केरीयर डे के रूप में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। प्रधानाचार्य बनवारीलाल यादव ने बताया कि केरीयर शिक्षक किशनाराम बिश्रोई के नेतृत्व में केरीय डे पर निबंध, पत्रवाचन, केरियर कॉन्फ्रेन्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Sunday, January 1, 2012

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह चार फरवरी को

न्यू इयर विद कल्चरल प्रोग्राम



जायल के माहेश्वरी भवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते सरपंच मनीराम बासट

माहेश्वरी भवन में शनिवार को नेहरू युवा मण्डल व एनएसयुआई के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने देर रात तक संगीत, नृत्य, हास्य नाटिका व कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान सरपंच मनीराम बासट, पूर्व उप सरपंच रामकुमार रिणवां, रामदेव राव, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर, युवा कांग्रेस के सुरेश खारडिय़ा व द्वारकाप्रसाद रिणवां ने विचार व्यक्त किए। मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन बंकट रिणवां ने किया। इस दौरान अतिथियों ने विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तृति देने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

ग्राम मुण्डी में आयोजित द्वितीय गंगादास क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल घसवां ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभा को तरास कर उचित मंच व अवसर प्रदान करती है। उन्होंने आयोजकों से समय-समय पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। समारोह के अध्यक्ष पूर्व सरपंच भंवरलाल रलिया व संयोजक नेमाराम नंगवाडिय़ा ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व मुण्डी की टीम विजेता व तरनाऊ की टीम उप विजेता रही। अतिथियों ने विजेता टीम को ५१०० नकद व ट्रॉफी व उप विजेता टीम को २१०० नकद व ट्रॉफी सहित विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में बजरंग घसवां मैन ऑफ दा सिरीज रहे।

आईटी केन्द्र का लोकार्पण



जायल के ग्राम सोनेली में नवनिर्मित आई.टी.केन्द्र के लोकार्पण समारोह में उपस्थित ग्रामीण

ग्राम पंचायत सोनेली में नवनिर्मित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र का लोकार्पण रविवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा कि आई.टी.केन्द्र पर ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसाध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की घोषणा के अनुरूप मुख्यमंत्री गहलोत ने गांव को सूचना प्रोद्योगिकी से जोडऩे के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मेघवाल ने राज्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह में पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी, कृषि मण्डी उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलोकराम रोज, उपखण्ड अधिकारी भ्राागीरथसिंह मीणा, तहसीलदार गोपालसिंह यादव, सरपंच श्रीमती सरजूदेवी भाम्बू, मांगलोद सरपंच महिपाल थालौड़, रोल सरपंच रामकुंवार डिडेल, गुगरियाली सरपंच अमरचन्द, छापड़ा सरपंच भगवानाराम बुगासरा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व राज्य मंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया। इसी प्रकार रविवार को ग्राम कसनाऊ में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजूदेवी मेघवाल का ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया।