Monday, November 28, 2011

जन चेतना यात्रा का भव्य स्वागत

यूथ अंगेस्ट करेप्शन की ओर से भ्रष्टाचार के विरोध में आयोजित जन चेतना यात्रा भव्य स्वागत किया गया। भ्रष्टाचार के विरोध में युवा अभियान के तहत मरूधर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते यात्रा के विभाग प्रभारी रामाकिशन खीचड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार के चलते आमजन का जीना दुश्वर हो गया है। राजनेता, नौकरशाह व उद्योगपति मिलकर देश को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित काला धन विदेशी बैंकों में पड़ा सड़ रहा है लेकिन देश के गरीब व रोजी रोटी को तरस रहे है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को संगठित होकर भ्रष्टाचारियों की कारगजारियों को उजागर करना पड़ेगा तभी देश पुन: विश्व गुरू कहलाएगा। यात्रा संयोजक अभिषेक शर्मा खुनखुना, प्रभारी राजेश डोडवाडिय़ा, सह संयोजक रामेश्वर लोमरोड़, छात्र नेता ओमप्रकाश डोगीवाल, भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई, युवा मंच उपाध्यक्ष झुमरराम डूकिया, संस्था निदेशक रामचन्द्र पोटलिया ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने विदेशी बैंको में अवैध धन वापिस लाने, भ्रष्टाचार को कठोरता से नियंत्रित करने, बड़े नोट बंद करने, चुनाव खर्च चुनाव आयोग के वहन करने, प्रशासन में पारदर्शिता, शिक्षा व स्वास्थ्य का व्यापारीकरण रोकने सहित भ्रष्टाचार की घटनाओं की जानकारी देकर सुधार का आग्रह किया। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई व छात्र नेता ओमप्रकाश डोगीवाल ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। शाखा सचिव उमरदीन छीपा ने बताया कि परिषद के अध्यक्ष जुगलकिशोर पाराशर, प्रान्तीय प्रतिनिधि नटवरलाल बजाज, संरक्षक रामकुमार रिणवां, माणकचन्द भाटी, महेश शर्मा, मुन्नालाल पाराशर, सुनील पारीक व प्रीतम पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के दल ने अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतियोगिता का संचालन किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ९०, इण्डियन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ७५, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ७५, कल्पना चावला स्कूल, गुरूकुल विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठौती में ३०-३० प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों के बीच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रश्र मंच का आयोजन किया जाएगा।

Wednesday, November 16, 2011

मेघवाल ने राजनैतिक लोहा मनवाया


पचपन वर्ष बाद जायल विधानसभा क्षेत्र को राज्य मंत्रिमण्डल में स्थान मिलने पर बुधवार को क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार विधानसभा का गठन होते ही प्रथम विधानसभा में जायल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए कदावर कांग्रेस नेता स्वर्गीय रामनिवास मिर्धा ने १९५६ में राज्य मंत्रीमण्डल में मंत्री पद प्राप्त कर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया गया। पचपन वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद बुधवार को जायल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल को राज्य मंत्रीमण्डल में शामिल करने की जानकारी मिलते ही समर्थकों में हर्ष की लहर फैल गई। दोपहर में राज्य मंत्री की शपथ दिलाने की सूचना ज्यो-ज्यो समर्थकों तक पहुंची अधिकांश समर्थक व कार्यकर्ता जयपुर ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने पहुंच गए। जानकारी के अनुसार युवा विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने बगैर राजनैतिक पृष्ठ भूमि के उतरोतर सफलता हासिल की गई। वर्ष २००० में पंचायत समिति प्रधान पद अनुसूचित जाति वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने पर कुछ जागरूक लोगों ने मेघवाल को पढ़ी लिखी युवा होने के नाते प्रधान पद का दावेदार मानकर निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य के बाद निर्विरोध प्रधान घोषित करवा दिया। प्रधान का कार्यकाल पूर्ण होते ही विधायक का टिकट नहीं मिलने के बावजूद इन्होंने कांग्रेस संगठन के प्रति जुड़ाव रखते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनकर पार्टी संगठन की सेवा में जुटी रही। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चार बार विधायक रहे मोहनलाल बारूपाल की बगावत के बावजूद इन्होंने विधायक बनकर राजनैतिक कौशल का लौहा मनवा लिया। हाल ही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के कुछ ही समय बाद उतरोतर सफलता हासिल करते हुए मेघवाल ने राज्य मंत्री बनकर राजनैतिक सफलता साबित की है।

लीलण यात्रा जायल पहुंची

जायल के पुराना बस स्टेण्ड से गुजरती लीलण यात्रा

वीर तेजाजी की यशोगाथा गांव सुनाने के लिए खरनाल से रवाना हुई लीलण यात्रा बुधवार शाम जायल पहुंची। कस्बे में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने लीलण यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया। डीजे की धुन के साथ अनेक श्रद्धालुओं के साथ यात्रा प्रमुख मौहल्लो से गुजरी। श्रंगारित घोड़ी लीलण को देखने अनेक लोग उमड़ पड़े। यात्रा के साथ वाहन में तेजाजी की अखण्ड ज्योति के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने लोक देवता तेजाजी को नमन किया।

चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

आशा सहयोगिन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम राजेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि सरकार व ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य सेवा व जागरूकता के लिए आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गांव में टीकाकरण, परिवार कल्याण, ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक से लेकर ग्रामीण महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंाने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। दक्ष प्रशिक्षक अरूण बिस्सा, प्रेमप्रकाश व ओमप्रकाश सांगवा ने आशा की पहचान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आशा, आशा के मूल्य, मानव अधिकार व मौलिक अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार, प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली, नेतृत्व कौशल, संचार कौशल, समन्वय कौशल, निर्णय कौशल, समुदाय को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करने के कौशल संबधी प्रशिक्षण दिया गया।

विचार गोष्ठि का आयोजन


राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में बुधवार को शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सभागार में मिडिया की आमजन के प्रति जवाबदेही विषयक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठि को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुमित्रा पारीक ने कहा कि आमजन मिडिया पर काफी भरोसा कर खबर पढ़ता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विशेषकर इलेक्ट्रोनिक मिडिया में टीआरपी की होड़ में तथ से हटकर व सामाजिक संस्कारों को प्रभावित करने वाली खबरें चिंताजनक है। नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक व तथ्य आधारित खबरें प्रकाशित कर मिडिया विकास में भागीदार बन सकता है। उन्होंने मिडिया से सकारात्मक सोच, विकास को बढ़ावा देने वाली व स्थानीय जनसमस्याओं व ज्वलंत मुद्दो से संबधित कवरेज बढ़ाने का आग्रह किया। रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर की प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता व्यास, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय राजौरा बास की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रीकांता जोशी, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सचिव श्रवण बांगड़ा, निदेशक अभिषेक बटेसर, संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नोडल प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी, व्याख्याता सुभाष पारीक, शिक्षा विभाग के लिपिक सूरज जोशी, कल्पना चावला स्कूल के निदेशक किसनाराम गेहलोत, पत्रकार श्यामसुन्दर रतावा, महेन्द्र शर्मा, मूलचन्द सैनी, अणदाराम बिश्रोई व भंवरसिंह जेतमाल ने विचार व्यक्त किए।

प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जायल के शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित संस्था प्रधा
शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बुधवार को संस्था प्रधानों का एक दिवसीय कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने कहा कि शिक्षण संस्थान का बेहतर संचालन व शिक्षकों को प्रेरित कर संस्था प्रधान शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने संस्था प्रधानों से बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर नागरिक बनाने का आग्रह किया जिससे राष्ट्र व समाज का भला हो सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्रीमती सुमित्रा पारीक ने कॅरियर डे संबधी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ ही विद्यार्थी अपने कॅरियर के लिए चिंतित हो जाते है। कॅरियर दिवस के माध्यम से विद्यार्थी को उनकी रूचि व योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन किया जाए जिससे शिक्षा पूर्ण होने के साथ ही बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी, डीडवाना प्रधानाचार्य जेठाराम जांगीड़, वार्ताकार जाखेड़ा के प्रधानाचार्य आशाराम चोयल, थावला के प्रधानाचार्य जगनारायण व्यास, जावला प्रधानाचार्य अब्दुल सतार, बख्तसागर प्रधानाचार्य जगदीश बिश्रोई, बिदियाद प्रधानाचार्य राजेन्द्र उपाध्याय, संस्था सचिव श्रवण बांगड़ा, संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, निदेशक अभिषेक बटेसर व प्रधानाचार्य महेन्द्र चौधरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुभाष पारीक ने किया।

Tuesday, November 15, 2011

शेखावाटी स्कूल में कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर

जायल के शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कॅरियर शिक्षक प्रशिक्षण शिविर विचार व्यक्त करते विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल व मंचस्थ अतिथि
शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मंगलवार को कॅरियर शिक्षकों का एक दिवसीय कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिलेभर से कॅरियर शिक्षकों के सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि वर्षों से शिष्य के लिए गुरू का स्थान भगवान से बढ़कर रहा है लेकिन विगत कुछ वर्षों में आई नैतिक गिरावट के चलते इस परम्परा में कमजोरी आई है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर नागरिक बनाने का आग्रह किया जिससे राष्ट्र व समाज का भला हो सके। विधायक ने कहा कि सरकार अपनी ओर से शिक्षा व शैक्षणिक ढ़ाचे के लिए यथसंभव प्रयास कर रही है लेकिन उपलब्ध संसाधनो के आधार पर शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर योग्य नागरिक बनाने का प्रयास करें। समारोह के अध्यक्ष तहसीलदार गोपालसिंह यादव ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ ही विद्यार्थी अपने कॅरियर के लिए चिंतित हो जाते है। कॅरियर दिवस के माध्यम से विद्यार्थी को उनकी रूचि व योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन किया जाए जिससे शिक्षा पूर्ण होने के साथ ही बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, पूर्व प्रधान व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष रामकरण लोमरोड़, थानाधिकारी भगवानसिंह, वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय भोजराज सिंगाटिया, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी पूनाराम सांगवा, आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी, डीडवाना प्रधानाचार्य जेठाराम जांगीड़, वार्ताकार जाखेड़ा के प्रधानाचार्य आशाराम चोयल, थावला के प्रधानाचार्य जगनारायण व्यास, जावला प्रधानाचार्य अब्दुल सतार, बख्तसागर प्रधानाचार्य जगदीश बिश्रोई, बिदियाद प्रधानाचार्य राजेन्द्र उपाध्याय, संस्था सचिव श्रवण बांगड़ा, संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, निदेशक अभिषेक बटेसर व प्रधानाचार्य महेन्द्र चौधरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुभाष पारीक ने किया। इससे पूर्व बालिकाओं ने स्वागत गायन प्रस्तुत कर अतिथियों को स्वागत किया। संस्था सचिव श्रवण बांगड़ा ने बताया कि बुधवार को जिलेभर के संस्था प्रधानों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

आग की लपटे दो किलोमीटर तक फैली

ग्राम कठौती के मंगरे पर रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आगजनी के दौरान लगभग दो किमी परिधि में घास व झाड़ी जलकर राख हो गए। आग की लपेट देखकर पास ही खेत में कार्य कर रहा एक वृद्ध आगजनी को सहन नहीं कर पाया। आगजनी की लपटे देखकर ग्रामीण बेहोश हो गया। ग्राम कठौती में प्राथमिक उपचार के बाद जायल चिकित्सालय रैफर ककिया गया लेकिन रास्ते में सांवतराम पुत्र शिवनारायणराम जाति जाट उम्र ६० वर्ष निवासी कठौती की मृत्यू हो गई। इस संबध में पुलिस थाने में मृतक के चचेरे भाई भैरूराम पुत्र रामदीन जाट निवासी कठौती ने मामला दर्ज करवाया कि दोनो भाई खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान मंगरे पर आगजनी की घटना देखकर दोनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटे देखकर उनका चचेरा भाई बेहोश हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद जायल चिकित्सालय ले जाते वक्त इनकी मृत्यू हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ग्राम कठौती के मंगरे पर आग लग गई। तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कठौती की सरहद में मंगरे पर पहाडिय़ों के किनारे दोपहर लगभग दो बजे यकायक आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, पुलिस उपअधीक्षक राकेशकुमार पुरी, तहसीलदार गोपालसिंह, नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा व भू राजस्व निरीक्षक भगवानाराम बिश्रोई ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी पर काबू पाने का प्रयास शुय किया। आग बुझाने के लिए नागौर से बुलाई गई दमकल भी घटनास्थल तक पहुंचने से पूर्व ही खराब हो गई। ग्रामीण युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने बताया कि युवा मण्डल कठौती के थानाराम बेड़ा, रामचन्द्र, अजुग्रराम, खेताराम, जगदीश, शिवप्रसाद, मनोज, सुनिल, रामनिवास, नाथूराम व मूलाराम बेड़ा सहित ग्रामीण व अधिकारियों ने आगे से आग बढ़ रही आग जनी पर आगे से आगे खंदक लागकर आग पर काबू पाया। इस दौरान सौलर प्लाण्ट पर कार्यरत जेसीबी ने आग पर काबू पाने में सहयोग दिया।

करंट लगने से महिला झुलसी

ग्राम खिंयाला में रविवार सुबह बिजली की झूलते तार से करंट लगने पर एक महिला झुलस गई। ग्रामीण शिक्षक महेशकुमार रतावा ने बताया कि रविवार सुबह महिला सीता पत्नि छगनाराम बिडियासर अपने पति के साथ खेत में कार्य करने पहुंची लेकिन इसी दौरान झूलते विद्युत तार की चपेट में आते ही महिला करंट लगने से तार के लपट गई। महिला के पति छगनाराम ने करंट से छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन तार से छुडा़ा नहीं पाया। शौर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को विद्युत तार से छुड़ाया लेकिन तब तक महिला बुरी तरहे झुलस गई। नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष मनीराम मुण्डेल, श्रवण रतावा सहित ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के बाद नागौर चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों के अनुसार करंट लगने से महिला के दोनो पैर, अंगुली बुरी तरहे झुलस गए। ग्रामीणों के अनुसार खेत में झूलते तारे के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अनेकबार जानकारी दी गई लेकिन किसी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इससे चार दिन पूर्व ही एक भैंस करंट लगने से बाल-बाल बच गई। विद्युत निगम की लापरवाही पर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।

बाल दिवस मनाया

जायल के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से बाल दिवस पर चेतना रैली को रवाना करते सिविल न्यायाधीश, उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उप अधीक्ष
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को ंबोधित करते हुए सिविल न्यायाधीश देवेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि देश को आजाद करवाने से लेकर आजादी के बाद राष्ट्र के विकास में पंडित नेहरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बच्चों से प्रेम के कारण इन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारा जाता रहा है। उन्होंने नेहरू के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने कहा कि पंडित नेहरू ने पंचशील का सिद्धान्त देकर विश्व में शांति, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। पुलिस उप अधीक्षक राकेशकुमार पुरी, नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, थानाधिकारी भगवानसिंह, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मीकान्ता पाराशर, किशनाराम सैनी, हरिराम ईनाणिया, नन्दकिशोर सैन, संतोष सैन, संदर्भ व्यक्ति हेमाराम मेघवाल, अरविन्द पारीक सहित कई जनों ने विचार व्यक्त किए। बाल दिवस पर विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष व सिविल न्यायाधीश भाटी ने बच्चों को फल वितरित किए। इससे पूर्व अतिथियों ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से बच्चों की चेतना रैली को रवाना किया गया। छाजोली चौराहा, बस स्टेण्ड, सदर बाजार होते हुए रैली तहसील परिसर पहुंची।


Sunday, November 13, 2011

रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित

जायल में रावणा राजपूत समाज की बैठक में जिलाध्यक्ष व नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत करते कार्यकर्ता व उपस्थित समाज के प्रतिनिधि

रावणा राजपूत समाज की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष किशनसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि सामाजिक एकता, संगठनशक्ति, शिक्षा को बढ़ावा व सामाजिक कुरीतियों का निवारण करके ही समाज तरक्की कर सकता है। उन्होंने कहा कि १६ नवम्बर से ग्रामवार आयोजित जातिगत जनगणना के दौरान समाज के बन्धु अपनी जाति रावणा राजपूत ही अंकित करवावें जिससे सामाजिक पहचान के साथ ही राजनीतिक व सामाजिक लाभ मिल सके। बैठक में सर्व सहमति से ग्रामवार सदस्तय अभियान चलाने, परिवार सर्वे, आगामी माह जिला अधिवेशन रखने संबधी चर्चा करते हुए कार्यकारिणि का गठन किया गया। सदस्यों ने सर्व सहमति से तहसील कार्यकारिणि का गठन करते हुए दयालसिंह भाटी को संरक्षक, हड़मानसिंह टायरी को अध्यक्ष, सुगनसिंह चावड़ा व भंवरसिंह भावला को उपाध्यक्ष, प्रेमसिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष, रणवीरसिंह सोलंकी सचिव, भंवरसिंह जेतमाल संयोजक, रणजीतसिंह सह संयोजक, मांगूसिंह डेह संगठन मंत्री, भवानीसिंह बड़ीखाटू व रामचन्द्रसिंह ऊंचाईड़ा सह मंत्री, सुगनसिंह छाजोली, कुंजबिहारी चौहान, रामसिंह डेरोली व भंवरसिंह गौराऊ को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में रामसिंह भाटी, बद्रीसिंह चावड़ा, जेठूसिंह डेह, जगदीशसिंह भावला, बालूसिंह डेह, भंवरसिंह पिण्डिया, रामचन्द्रसिंह मेरवास, तेजसिंह ज्याणी ने सामाजिक एकता व शिक्षा को बढ़ावा देकर सामाजिक विकास संबधी विचार व्यक्त किए।

Thursday, November 10, 2011

गांरटी अधिनियम के लिए कार्याशाला

राजस्थान लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम को लेकर शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने बताया कि कार्यशाला में ब्लॉकस्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों को १४ नवम्बर से प्रभावशील हो रहे राजस्थान लोकसेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम की जानकारी देकर व्यापक प्रचार प्रसार व प्रभावी क्रियान्वयन संबधी जिम्मेदारी दी जाएगी।

भाजपा जायल मंडल की बैठक

भाजपा जायल मण्डल की बैठक गुरूवार को कांकाणी भवन में अध्यक्ष छोगाराम बिडियासर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री जगवीर छाबा ने पूर्व अध्यक्ष व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की चेतना यात्रा की जानकारी देते हुए शुक्रवार को सुजानगढ़ में आयोजित चेतना रैली में भाग लेने का आग्रह किया। सरपंच मनीराम बासट, मिडिया प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजूसिंह रोहिणा, मण्डल उपाध्यक्ष अम्बालाल पाराशर, रामकुमार रिणवां, रमेशचन्द कांकाणी ने जनचेतना यात्रा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने व इस संबध में ग्रामवार प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई। सुजानगढ़ में आयोजित चेतना रैली में भाग लेने शुक्रवार दोपहर दो बजे कार्यकर्ता रवाना होंगे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में बुधवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग देवेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कानून की जानकारी रखनी जरूरी है। जन्म से लेकर मृत्यू लेकर कानून के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि कई बार कानूनी जानकारी के अभाव में आमजन कानून का उल्लंघन कर बैठते है। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा, थानाधिकारी भगवानसिंह, प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी व व्याख्याता सुभाष पारीक ने विभिन्न कानूनों संबधी जानकारी दी। प्रतियोगिता संयोजक महेश ओझा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह पर निबंध लेखन, वाद विवाद, पोस्टर निर्माण व प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को १४ नवम्बर बाल दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यकारिणी में फेरबदल

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने जायल तहसील इकाई का पुनर्गठन करते हुए कार्यकारिणि का गठन किया है। जिला संगठन मंत्री बिश्रोई ने बताया कि प्रदेश संगठन मंत्री कुबेरसिंह के निर्देशानुसार तहसील इकाई का पुनर्गठन करते हुए सोहनराम प्रजापत को अध्यक्ष, भागीरथराम जान्दू व धनाराम डिडेल उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश बिश्रोई मंत्री, बलदेवराम मेघवाल व बाघसिंह सह मंत्री, मोहनराम जाखड़ कोशाध्यक्ष, ओमप्रकाश भाटी को जैविक खेती प्रमुख, राजाराम बासट को युवा वाहिनी प्रमुख व महेन्द्र सारण को सह प्रमुख, सुरेश खुडख़ुडिय़ा प्रचार प्रमुख, मोजीराम भाकर सह प्रचार प्रमुख सहित २५ सदस्य कार्यकारिणि का गठन किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर संपन्न

भारतीय किसान संघ की और से आयोजित दो दिवसीय किसान समेलन व प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को ग्राम झाड़ेली स्थित निम्बोड़ा फांटा स्वाभिमान भवन में समारोह पूर्वक समापन हुआ । सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कुबेरसिंह ने कहा कि राजनेता व नौकरशाही की रूचि किसानों की समस्याओं के निराकरण में कम है। राजनेता किसानों की समस्याओं को शस्त्र बनाकर सता मे आने के बाद भूल जाने का अपराध करते आ रहे है, तो अफसरशाही किसान व कृषि के नाम पर नित नई योजनाओं के माध्यम से करोड़ो का वारे-न्यारे कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर गैर राजनैतिक बैनर तले संगठित होना पड़ेगा तभी किसान की सुनवाई होगी। प्रदेश प्रचार मंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि कर्मचारी, व्यापारी सहित सभी वर्ग अपने संगठन के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष कर अपने हितों की रक्षा कर लेते है लेकिन किसान जानकारी व जागरूकता के अभाव में ठगता आया है। प्रांत उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता रामधन पोटलिया ने कहा कि किसानों को गुमराह कराने के लिए सरकार समर्थन मूल्य तो घोषित कर देती है लेकिन नियमों में उलझाकर एक भी किसान का अनाज खरीद नहीं रही है। विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा कर सरकार विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर देती है। रबि फसल बुआई शुरू होते ही अघोषित विद्युत कटौती, समर्थन मूल्य पर बाजरा नहीं खरीदने सहित ज्वलंत मुद्दो को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा तभी किसान की बात सुनी जाएगी। जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने मातासुख जल परियोजना को नहरी योजना से जोडऩे के लिए व्यापक जनआन्दोलन करने की बात कही। सम्मेलन में तहसीलभर के प्रतिनिधियों ने किसान हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

Tuesday, November 8, 2011

आमजन की रक्षा के लिए सरकार तत्पर

विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण, किसान सहित आमजन के हितों की रक्षा के सरकार तत्पर है। ग्राम बोसेरी में भगवानपुरा तक ८ किमी सडक़ के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंगलवार को विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गत दो वर्ष में विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव सडक़ो का जाल बिछा दिया गया है। गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, सडक़ व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी गई है। पूर्व प्रधान व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष रामकरण लोमरोड़, उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, विकास अधिकारी सुरेशकुमार शर्मा, सरपंच श्रीमती रामकंवरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद की ओर से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति व सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष जुगलकिशोर पाराशर ने बताया कि भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए व्याख्याता उमरदीन छींपा, शिक्षक प्रीतम पाराशर, गंगाविशन व भवानीशंकर शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद मूलाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठौती, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल, इण्डियन सीनियर सैकण्डरी स्कूल व गुरूकुल माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

रेसला के बैनर तले रैल 11 को

रेसला के बैनर तलै विभिन्न समस्याओं को लेकर ११ नवम्बर को जयपुर में आयोजित रैली में क्षेत्र के अनेक व्याख्याता भाग लेंगे। रेसला के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमरोड़ ने बताया कि व्याख्याताओं के साथ १३ वर्ष से चल रहे अन्याय के खिलाफ हक की लड़ाई के लिए विशाल रैली व क्षेत्र के अनेक व्याख्याता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ११ नवम्बर को ११ बजकर ११ मिनट पर ११ के संयोग पर सरकार को चार सुत्री मांग को लेकर चेतावनी दी जाएगी।

पांच दिवसीय शिविर आयोजित

ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर का समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महानरेगा कनिष्ठ तकनीकि सहायक सुनील शर्मा ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ सह शैक्षिक व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ही बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आगे बढऩे के लिए दृढ़ ईच्छा शक्ति, सकारात्मक सोच व समर्पण के साथ कर्तव्य मार्ग पर डटे रहने का आग्रह किया। प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर ने कहा कि विद्यार्थियों से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र विकास में भागीदार बनने का आग्रह किया। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मूलाराम स्वामी, शिविर प्रभारी सत्यनारायण कच्छावा, संचालक मनोहरसिंह, शिक्षक गोरधनराम रेवाड़, रामदेव तांडी, रामकुंवार रेवाड़ ने विचार व्यक्त किए।

करणी सेवा संस्थान की बैठक 10 नवम्बर को

करणी सेवा संस्थान की बैठक १० नवम्बर को प्रात: ११ बजे राजपूत सभा भवन में आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष दिलीपसिंह ने बताया कि बैठक में समाज के भवन निर्माण का पुन: शुरू करने, कार्यकारिणि का पुनर्गठन व दीपावली स्नेह मिलने का आयोजन किया जाएगा।

चुनाव संपन्न

राजस्थान पटवार संघ उपशाखा के चुनाव मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी संग्रामराम सोहू व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनमोहनराज बिश्रोई के निर्देशन में सम्पन्न हुए। चुनाव में सर्वसहमति से ओमप्रकाश बेनिवाल को अध्यक्ष, कन्हैयालाल ओझा उपाध्यक्ष, दिनेशकुमार बिश्रोई मंत्री, देवकरण संयुक्त मंत्री, नाथूराम बारूपाल संगठन मंत्री, भंवरलाल फरड़ोदा कोषाध्यक्ष, राजेशकुमार मीणा विधि मंत्री व कैलाशचन्द वैष्णव प्रचार मंत्री नियुक्त किए गए।

पंचायत समिति की बैठक 11 को

पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक ११ नवम्बर को प्रात: ११.३ बजे प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी सुरेशकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में विलेज मास्टर प्लान के नक्शे का अनुमोदन, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, पशुधन, वन, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज सहित विभागीय गतिविधियों व समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

दो-दिवसीय किसान सम्मेलन संपन्न

हल व गौमाता की पूजा के साथ ही मंगलवार को भारतीय किसान संघ का दो दिवसीय किसान सम्मेलन व कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को निम्बोड़ा फांटा झाड़ेली स्थित स्वाभिमान भवन में समारोहपूर्वक शुरू हुआ। सम्मेलन के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कुबेरसिंह ने कहा कि राजनेता व नौकरशाही की रूचि किसानों की समस्याओं के निराकरण में कम है। राजनेता किसानों की समस्याओं को शस्त्र बनाकर सता मे आने के बाद भूल जाने का अपराध करते आ रहे है, तो अफसरशाही किसान व कृषि के नाम पर नित नई योजनाओं के माध्यम से करोड़ो का वारे-न्यारे कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर गैर राजनैतिक बैनर तले संगठित होना पड़ेगा तभी किसान की सुनवाई होगी। प्रदेश प्रचार मंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि कर्मचारी, व्यापारी सहित सभी वर्ग अपने संगठन के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष कर अपने हितों की रक्षा कर लेते है लेकिन किसान जानकारी व जागरूकता के अभाव में ठगता आया है। प्रांत उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता रामधन पोटलिया ने कहा कि किसानों को गुमराह कराने के लिए सरकार समर्थन मूल्य तो घोषित कर देती है लेकिन नियमों में उलझाकर एक भी किसान का अनाज खरीद नहीं रही है। विद्युत दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा कर सरकार विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर देती है। रबि फसल बुआई शुरू होते ही अघोषित विद्युत कटौती, समर्थन मूल्य पर बाजरा नहीं खरीदने सहित ज्वलंत मुद्दो को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा तभी किसान की बात सुनी जाएगी। जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने मातासुख जल परियोजना को नहरी योजना से जोडऩे के लिए व्यापक जनआन्दोलन करने की बात कही। सम्मेलन में तहसीलभर के प्रतिनिधियों ने किसान हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।