Wednesday, November 16, 2011

चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

आशा सहयोगिन का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम राजेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि सरकार व ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य सेवा व जागरूकता के लिए आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि गांव में टीकाकरण, परिवार कल्याण, ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक से लेकर ग्रामीण महिलाओं तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंाने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। दक्ष प्रशिक्षक अरूण बिस्सा, प्रेमप्रकाश व ओमप्रकाश सांगवा ने आशा की पहचान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आशा, आशा के मूल्य, मानव अधिकार व मौलिक अधिकार, स्वास्थ्य अधिकार, प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली, नेतृत्व कौशल, संचार कौशल, समन्वय कौशल, निर्णय कौशल, समुदाय को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करने के कौशल संबधी प्रशिक्षण दिया गया।

No comments:

Post a Comment