जायल के शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित संस्था प्रधान
शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बुधवार को संस्था प्रधानों का एक दिवसीय कॅरियर डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने कहा कि शिक्षण संस्थान का बेहतर संचालन व शिक्षकों को प्रेरित कर संस्था प्रधान शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। उन्होंने संस्था प्रधानों से बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास कर बेहतर नागरिक बनाने का आग्रह किया जिससे राष्ट्र व समाज का भला हो सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्रीमती सुमित्रा पारीक ने कॅरियर डे संबधी जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ ही विद्यार्थी अपने कॅरियर के लिए चिंतित हो जाते है। कॅरियर दिवस के माध्यम से विद्यार्थी को उनकी रूचि व योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन किया जाए जिससे शिक्षा पूर्ण होने के साथ ही बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके। आयोजन प्रभारी प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी, डीडवाना प्रधानाचार्य जेठाराम जांगीड़, वार्ताकार जाखेड़ा के प्रधानाचार्य आशाराम चोयल, थावला के प्रधानाचार्य जगनारायण व्यास, जावला प्रधानाचार्य अब्दुल सतार, बख्तसागर प्रधानाचार्य जगदीश बिश्रोई, बिदियाद प्रधानाचार्य राजेन्द्र उपाध्याय, संस्था सचिव श्रवण बांगड़ा, संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, निदेशक अभिषेक बटेसर व प्रधानाचार्य महेन्द्र चौधरी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुभाष पारीक ने किया।
No comments:
Post a Comment