Sunday, November 13, 2011

रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित

जायल में रावणा राजपूत समाज की बैठक में जिलाध्यक्ष व नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत करते कार्यकर्ता व उपस्थित समाज के प्रतिनिधि

रावणा राजपूत समाज की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष किशनसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोलंकी ने कहा कि सामाजिक एकता, संगठनशक्ति, शिक्षा को बढ़ावा व सामाजिक कुरीतियों का निवारण करके ही समाज तरक्की कर सकता है। उन्होंने कहा कि १६ नवम्बर से ग्रामवार आयोजित जातिगत जनगणना के दौरान समाज के बन्धु अपनी जाति रावणा राजपूत ही अंकित करवावें जिससे सामाजिक पहचान के साथ ही राजनीतिक व सामाजिक लाभ मिल सके। बैठक में सर्व सहमति से ग्रामवार सदस्तय अभियान चलाने, परिवार सर्वे, आगामी माह जिला अधिवेशन रखने संबधी चर्चा करते हुए कार्यकारिणि का गठन किया गया। सदस्यों ने सर्व सहमति से तहसील कार्यकारिणि का गठन करते हुए दयालसिंह भाटी को संरक्षक, हड़मानसिंह टायरी को अध्यक्ष, सुगनसिंह चावड़ा व भंवरसिंह भावला को उपाध्यक्ष, प्रेमसिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष, रणवीरसिंह सोलंकी सचिव, भंवरसिंह जेतमाल संयोजक, रणजीतसिंह सह संयोजक, मांगूसिंह डेह संगठन मंत्री, भवानीसिंह बड़ीखाटू व रामचन्द्रसिंह ऊंचाईड़ा सह मंत्री, सुगनसिंह छाजोली, कुंजबिहारी चौहान, रामसिंह डेरोली व भंवरसिंह गौराऊ को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। बैठक में रामसिंह भाटी, बद्रीसिंह चावड़ा, जेठूसिंह डेह, जगदीशसिंह भावला, बालूसिंह डेह, भंवरसिंह पिण्डिया, रामचन्द्रसिंह मेरवास, तेजसिंह ज्याणी ने सामाजिक एकता व शिक्षा को बढ़ावा देकर सामाजिक विकास संबधी विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment