Wednesday, November 16, 2011

विचार गोष्ठि का आयोजन


राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में बुधवार को शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सभागार में मिडिया की आमजन के प्रति जवाबदेही विषयक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठि को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुमित्रा पारीक ने कहा कि आमजन मिडिया पर काफी भरोसा कर खबर पढ़ता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में विशेषकर इलेक्ट्रोनिक मिडिया में टीआरपी की होड़ में तथ से हटकर व सामाजिक संस्कारों को प्रभावित करने वाली खबरें चिंताजनक है। नायब तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भिक व तथ्य आधारित खबरें प्रकाशित कर मिडिया विकास में भागीदार बन सकता है। उन्होंने मिडिया से सकारात्मक सोच, विकास को बढ़ावा देने वाली व स्थानीय जनसमस्याओं व ज्वलंत मुद्दो से संबधित कवरेज बढ़ाने का आग्रह किया। रतन बहन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौर की प्राचार्या श्रीमती पुष्पलता व्यास, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय राजौरा बास की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रीकांता जोशी, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सचिव श्रवण बांगड़ा, निदेशक अभिषेक बटेसर, संरक्षक भंवरलाल बांगड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नोडल प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी, व्याख्याता सुभाष पारीक, शिक्षा विभाग के लिपिक सूरज जोशी, कल्पना चावला स्कूल के निदेशक किसनाराम गेहलोत, पत्रकार श्यामसुन्दर रतावा, महेन्द्र शर्मा, मूलचन्द सैनी, अणदाराम बिश्रोई व भंवरसिंह जेतमाल ने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment