ज्योति पर्व दीपावली क्षेत्र में हर्षोल्लाषपूर्वक मनाई गई। पटाखों की गूंज, भव्य आतिशबाजी, रंगारंग रोशनी से सराबोर घर आंगन दुकाने व बाजार देखते ही दिवाली की रौनक नजर आने लगी। दीपमाला के बाद गणेश व लक्ष्मी पूजन कर ग्रामीणों ने पारम्परिक हर्षोल्लाष के साथ दीपावली पर्व मनाया। गुरूवार को दिनभर एक दूसरे से रामा श्यामा व अभिवादन कर बधाईयों का दौर चलता रहा। संचार क्रांती के चलते अधिकांश युवा वर्ग मोबाईल पर एसएमएस व इन्टरनेट के माध्यम से बधाईयों का आदान प्रदान करते रहे। पांच दिवसीय दीपोत्सव शांतिपूर्वक सम्प्पन हो गया।
No comments:
Post a Comment