साक्षर भारत मिशन के तहत साक्षरता की अलख जगा रहे साक्षरता प्रेरकों को इसबार दीपावली से पूर्व ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। ब्लॉक साक्षरता समन्वय रामानुज चौब्या ने बताया कि साक्षरता मिशन से संबधित वीटी चयन, ग्राम प्रोफाईल, वेचिग मेचिग संबधी सूचना प्रस्तुत कर देने वाले प्रेरक संबधित ग्रामसेवक से दीपावली से पूर्व मानदेय का भुगतान प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment