Monday, October 24, 2011

दीपावली की खरीदारी का खुमार परवान चढ़ा

जायल की एक दुकान पर इलेक्ट्रीक लाईट की खरीददारी करते ग्राहक

ज्योति पर्व दीपावली को लेकर क्षेत्र में रौनक छाने लगी है। धनतेरस के पूर्व दिन रविवार को दुकानदारों ने अच्छी ग्राहकी की आस में सामान जचाना शुरू कर दिया। दुकानदार एक से बढक़र एक स्कीम शुरू कर ग्राहकों को लुभाने में जुट गए है। दुकानों के सामने स्टॉल लगाकर, विशेष छूट के ऑफर सहित कई तरहे के प्रलोभन शुरू कर दिए है। जमाना रेडीमेट का- बाजार में इन दिनों हर चीज रेडीमेंट मिल रही है। एक समय दीपावली से एक माह पूर्व ही टेलर की दुकान पर कपड़े सिलाने वालो की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। रातभर काम करने के बावजूद भी समय पर कपड़ो की सिलाई नहीं हो पाती लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में शहरीकरण की बयार चल निकली है। युवा से लेकर प्रोढ़ व बच्चे भी रेडीमेंट कपड़े पहनने लगे है। इसी प्रकार रोशनी के लिए तेल व घी के दीपक का स्थान इलेक्ट्रीक लाईट ने ले लिया है। दीपक तो लोग परम्परानुसार प्रतीकात्मक ही खरीदते है लेकिन इलक्ट्रोनिक की दुकानों पर इन दिनों रेडीमेट इलेक्ट्रीक लाईटों की जमकर खरीददारी हो रही है। रंग बिरंगी रोशनी व आकर्षक डेकोरेशन की चाव ग्रामीण क्षेत्र में बढऩे लगी है। ग्रिटींग कार्ड की जगह ई ग्रिटींग- दीपावली पर शुभकामना पत्र छपवाकर बांटने की बात अब पुराने जमाने की रह गई है। युवा वर्ग धड़ल्ले से इनटरनेट पर ई ग्रिटींग संदेश दे रहा है। १६ वर्षीय युवा श्रीराम चतुर्वेदी कहते है सप्ताहभर पूर्व ही इनटरनेट पर फेसबुक, ऑरकुट के माध्यम से ई ग्रिटींग संदेश भेज रहे है इससे देश प्रदेश में बैठे दोस्तो के साथ ही नए दोस्त भी मिल जाते है।

No comments:

Post a Comment