Friday, October 7, 2011

दशहरा महोत्सव में बुराईयों को मिटाने का संकल्प लिया


जय जय श्री राम के उद्धघोष के साथ ही बुराई रूपी ३१ फिट रावण का पूतला धूं धूं कर जल उठा। दशहरा मेला समिति के तत्वाधान में गुरूवार शाम दशहरा मेला मैदान में दशहरा महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, समारोह के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, थानाधिकारी भगवानसिंह, जिला परिषद सदस्या श्रीमती मंजूदेवी दरक, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रहलादराम बांगड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, युवा मंच अध्यक्ष भरत सैन, आयोजन समिति के सचिव माणकचन्द भाटी ने दशहरा महोत्सव पर समाज में व्याप्त कुरीतियों, भ्रष्टाचार व आतंकवाद जैसे ज्वलंत मुद्दे व अपने अन्दर छुपी बुराईयों का त्यागने का संकल्प दिलाया। समिति अध्यक्ष रामकुमार रिणवां ने आभार प्रकट किया। इससे पूर्व भव्य आतिशबाजी की गई। दशहरा मेले को लोग मेले में लगे झूले, खान पान की दुकानों पर ग्रामीणों ने दिनभर मेले का लुत्फ उठाया।

No comments:

Post a Comment