ग्राम तंवरा स्थित एक खेत में रहवासी ढ़ाणी में गुरूवार सुबह आग लगने से आवासीय मकान सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्राम रोजगार सहायक हनुमानराम ने बताया कि गुरूवार सुबह लगभग ८ बजे बीरबल पुत्र केशाराम जाति मेघवाल की रहवासी ढ़ाणी में आग लग गई। इस दौरान सभी परिवारजन उसी खेत में कृषि कार्य में लगे हुए थे। खेत में बने रहवासी ढ़ाणी झोपड़ों में आग की लपटे देखकर परिवारजन दौडक़र आगे बुझाने आए तब तक दोनो झोंपड़े, बर्तन, अनाज, घरेलू सामग्री, बिस्तर, चारपाई, ७ हजार नगदी, लगभग १४ हजार के गहने जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच श्रीमती पतासीदेवी, उपसरपंच लालदास, ग्राम रोजगार सहायक व पटवारी देवकरणराम ने मौका मुआवना किया। पटवारी ने मौका मुआवना कर लगभग ६७ हजार के आर्थिक नुकासान संबधी रिपोर्ट तैयार की गई है।
No comments:
Post a Comment