ग्राम रोटू स्थित गुरू जम्भेश्वर बाल निकेतन स्कूल में शनिवार को बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया। संस्था निदेशक पतराम बिश्रोई ने पर्यावरण के लिए पटाखे व आतिशबाजी को घातक बताते हुए कहा कि दीपावली पर्व पर पटाखे जलाकर लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान के साथ ही पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। इस दौरान सळभी विद्यार्थियों ने पटाखे नहीं छोडऩे का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment