Saturday, October 8, 2011

वन व वन्य जीव प्रकृति की अनमोल धरोहर : भींचर


वन विभाग की ओ रे से आयोजित वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुक्रवार को वन पौधशाला में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के निदेशक मनरूपराम भींचर ने कहा कि वन व वन्य जीव प्रकृति की अनमोल धरोहर इनके संरक्षण से ही मानव अपना सुखमय जीवन व्यतीत कर सकता है। नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल ने वन्य जीव व मानव को एक दूसरे का पुरक बताते हुए कहा कि किसी एक की कमी के चलते मानव जीवन खतरे में पड़ जाता है। वन व वन्य जीवों की कमी के चलते ही प्राकृतिक संतुलन गड़बड़ाकर अनावृष्टि, अतिवृष्टि व प्राकृतिक विपदाओं का सामना करना पड़ता है। वन रक्षक भंवरलाल नेतड़ व कालूराम ने वन्य जीव सप्ताह की गतिविधियों संबधी जानकारी दी। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के अनिलकुमार भींचर प्रथम, शेखावाटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की मंजू चोयल द्वितीय व सरस्वती स्कूल की चित्रा मांडिया तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विक्रम पूनिया प्रथम, राहुलकुमार खारडिय़ा द्वितीय व प्रवीण इनाणिया तृतीय, वाद विवाद प्रतियोगिता में शेखावाटी स्कूल की मंजू बांगड़ा प्रथम, राजस्थान स्कूल के ओमप्रकाश नेतड़ द्वितीय व शेखावाटी स्कूल की नेहा रामावत तृतीय, प्रश्रोतरी में सरस्वती स्कूल के विक्रमसिंह शेखावत प्रथम, स्वेता सारस्वत द्वितीय व शेखावाटी स्कूल की मंजू धायल तृतीय स्थान पर रही। समापन समारोह में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।



No comments:

Post a Comment