पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में शनिवार को सदस्यों ने अघोषित विद्युत कटोती पर जमकर रोष प्रकट किया। जायल सरपंच मनीराम बासट, मांगलोद सरपंच महिपाल थालौड़, छाजोली सरपंच तिलोकराम रोज सहित सदस्यों ने इन दिनों अघोषित विद्युत कटोती पर रोष प्रकट करते हुए विद्युत व्यवस्था में सुधार का आग्रह किया। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि पंचायतीराज जनप्रतिनिधि सरकारी विकास योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से संवेदनशील रहकर जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई जाने वाले जनसमस्याओं का तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सदस्यों से ३ अक्टूबर को मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण समारोह व बालिका छात्रावास के लोकार्पण समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा, खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिकाधिक जरूरतमंद लोगो को लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment