Friday, September 30, 2011

एजेंसी की मनमर्जी से उपभोक्ता परेशान

जिला मुख्यालय स्थिति एक गैस एजेन्सी की मनमर्जी के चलते जायल सहित ग्रामीण क्षेत्र के १३० घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता गत दो माह से परेशान चल रहे है। जानकारी के अनुसार जायल में गैस एजेन्सी शुरू हो जाने पर दो माह पूर्व जनसंगठन व जागरूक नागरिकों ने सरस्वती पुस्तकालय मेंं कनेक्षन स्थानान्तरण के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में जिला मुख्यलय स्थित शहीद सुरेन्द्र सिंह भारत गैस एजेन्सी के प्रतिनिधियों ने मौके पर उपस्थित होकर स्थानान्तरण के ईच्छुक उपभोक्ताओं के आवेदन प्राप्त कर लिए। मौके पर समस्त कागजी कारवाई पूर्ण करते हुए लगभग १८० उपभोक्ताओं ने गैस सिलेण्डर व रेगूलेटर सहित आवश्यक कागजात प्रस्तुत कर दिए। दूसरे ही दिन स्थानान्तरण हो जाने की आस में उपभोक्ताओं ने रेगूलेटर व सिलेण्डर सुपुर्द कर दिए लेकिन दो माह बाद भी १३० उपभोक्ताओं के गैस कनेक्षन स्थानान्तरण नहीं होने पर उपभोक्ताओं का सब्र टूटने लगा है। गैस कनेक्षन स्थानान्तरण नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर आन्दोलन की चेतावनी दी गई है। सरपंच मनीराम बासट, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष राकेश चोटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, नेहरू युवा मण्डल के सचिव संदीप चतुर्वेदी, रूपेश कांकाणी, महावीरसिंह, मानमल शर्मा, सम्पत शर्मा सहित उपभोक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं करने पर मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।

No comments:

Post a Comment