Sunday, September 18, 2011

आओ देखो सीखो प्रतियोगिता आयोजित

ब्लॉक संदर्भ कार्यालय में ब्लॉकस्तरीय आओ देखो सीखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी प्रेमचन्द काकड़ा ने कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभाओं का तराशने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सहशैक्षिक गतिविधियों से ही बच्चों में सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास किया जा सकता है। सर्व शिक्षा अभियान के कनिष्ठ अभियन्ता रामकिशोर चौधरी ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ समय-समय पर रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन जरूरी है। प्रतियोगिता सचिव हेमाराम मेघवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वरिष्ठ स्तर पर छावटाखुर्द की संगीता व कनिष्ठ वर्ग में बुली छाबा, शीघ्र गणना प्रतियोगिता में बोसेरी की सुमित्रा व छावटाखुर्द की बाया, सुन्दर लेखन में बोसेरी की सुमन व तरनाऊ की कैलाशी, श्रूतिलेख में फरड़ोद की सना बानो व ज्योति सेन, अन्त्याक्षरी में सुवादिया की पूजा जाखड़ व फरड़ोद की ज्योति सैन विजेता रही।

No comments:

Post a Comment