गणेश चतुर्थी पर गुरूवार को समारोहपूर्वक गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। पुराना बस स्टेण्ड पर नेहरू युवा मण्डल के तत्वाधान में विधिवत गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरू हुआ। पंडित मिश्रीलाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाकर गणेश मूर्ति की स्थापना की गई। इससे पूर्व घमटिया हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रतिमाा आयोजन स्थल तक लाई गई। सैंकड़ो श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। कस्बे के प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई। इसी प्रकार गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में सदर बाजार स्थित शिवालय में विधिवत गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। पंचायत समिति स्थित शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमा आयोजनस्थल पर लाई गई। ग्राम तरनाऊ में श्री गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सदर बाजार में प्रतिमा स्थापित की गई। ग्राम खिंयाला व कठौती में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर दिनभर धार्मिक कार्यक्रम की गूंज सुनाई दी।
No comments:
Post a Comment