Sunday, September 18, 2011

निगम की लापरवाही पर जनता में आक्रोश


विद्युत निगम की लापरवाही को लेकर ग्राम पंचायत आकोड़ा के वाशिंदों ने सहायक अभियन्ता कार्यालय पहुंचकर रोष प्रकट किया। भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई व सरपंच दुर्गेश चौधरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत आकोड़ा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी भागीरथंसिंह मीणा को ज्ञापन में बताया कि मीटर रीडर मनमर्जी से विद्युत खप्त दर्शा कर विद्युत बिल जारी कर देते है। विद्युत बिल जमा होने के बावजूद कई उपभोक्ताओं के वर्षों पुराना बकाया निकालने, ऐवरेज विद्युत बिल, मीटर खराब दर्शा कर घरेलू उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिको पर अपनी लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं पर लागू करने की परम्परा का विरोध करते हुए विद्युत बिलों में सुधार नहीं करने पर मजबूरन आन्दोलनात्मक कदम उठाने की बात कही गई है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने मौके पर सहायक अभियन्ता को बुलाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता शुरू की गई। प्रतिनिधिमण्डल के साथ वार्ता में विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता ने १९ सितम्बर तक खराब मीटर बदल देने, ऑडिट ऑब्जेक्शन संबधी बिलों का भुगतान स्थगित करने, खराब मीटर का भुगतान पूर्व की वास्तविक मीटर रिडिंग के आधार पर करने संबधी निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने मांगों का क्रियान्वयन नहीं होने पर २० सितम्बर से आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

No comments:

Post a Comment