Friday, April 22, 2011
१० मई को कामधेनु महोत्सव पर भजन संध्या
श्री कृष्ण गौशाला में १० मई को आयोजित द्वितीय कामधेनू महोत्सव को लेकर शुक्रवार को गौभक्तों ने कार्यक्रम संबधी बहुरंगी फोल्डर का विमोचन किया। सहायक थानाधिकारी धाराराम चौधरी, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद कांकाणी, चारा कमेटी के अध्यक्ष हरिराम लोमरोड़, राजस्थान शिक्षण संस्थान के निदेशक मनरूपराम भींचर, गौभक्त जगदीश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश लोमरोड़, अशोक जोशी सहित कई कार्यकर्ताओं ने गौशाला विकास व गतिविधियों संबधी बहुरंगी फोल्डर का विमोचन का प्रचार अभियान का शुभारम्भ किया। जानकारी के अनुसार गौशाला में गत दो वर्ष में भामाशाहों के सहयोग से एक करोड़ की लागत से गौमाता स्तम्भ, श्री कृष्ण मंदिर, प्याऊ, स्वागत द्वार, चार दिवारी, पेयजल ट्यूबवेल, गायों के आवास, चारा व पानी संबधी निर्माण कार्य करवाए गए है। आयोजन समिति के अनुसार १० मई को द्वितीय कामधेनू महोत्सव के तहत आयोजित विराट भजन संध्या में ख्यात लोकगायक प्रकाश माली, मनोज रीया, नीता नायक व राधेश्याम भाट सहित गायक कलाकर भजन प्रस्तुत करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment