Friday, April 22, 2011
कृष्णजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
ग्राम बोडि़न्द स्थित ठाकूरजी राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक सत्यनारायण दाधीच ने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप का वर्णन करते हुए कहा कि घट-घट के वासी भगवान श्रीकृष्ण ने बालरूप के दौरान माखनचोरी कर सखाओं को खिलाया वहीं आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया गया। गौ चराकर गौमाता की सेवा का संदेश दिया गया वहीं अत्याचारी व राक्षसी तत्वों को मारकर जनता को अनाचार से राहत दिलाई गई। इस दौरान गायक ओमप्रकाश स्वामी, ताराचन्द व डूंगरमल ने श्रीकृष्ण जन्म व नन्दबाबा की संझीव झांकी सजाई गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment