
ग्राम ज्याणी में मंगलवार को जगदीश महाराज मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दू चौधरी ने कहा कि धर्म मार्ग पर चलने वाला सदैव ही सुखमय जीवन व्यतीत करता है। प्रत्येक व्यक्ति को धर्म मार्ग पर चलते हुए अपने-अपने कर्म करते रहने चाहिए। धर्म व आस्था को उन्होंने प्रगति में सहायक बताते हुए कहा कि धार्मिक व्यक्ति सदैव सहिष्णु होता है। चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी सनातन परम्परा व संस्कारों को भुला रही है जिससे बुजुर्ग, गौमाता की दुर्दशा की स्थिति सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलते हुए धर्म का अनुसरण कर लें तो दुनियां में अशांति, भ्रष्टाचार व अपराध स्वत: ही मिट जाएगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व डेयरी मंत्री उम्मेदसिंह ने कहा कि ईश्वर व देवता सदैव व्यक्ति को सकारात्मक उर्जा प्रदान कर जीवन में खुशहाली प्रदान करते हैं। पूर्व विधायक मदनलाल मेघवाल, भाजपा नैत्री डॉ. मंजू बाघमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री रामकुमार रतावा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगवीर छाबा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दशरथसिंह टांगला, भाजपा मण्डल महामंत्री राजूसिंह रोहिणा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गणपतराम चोयल, पूर्व महामंत्री रमेशचन्द कांकाणी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरधनराम रेवाड़, रामदेव बेड़ा युवा मण्डल कठौती के अध्यक्ष जीवणराम बेड़ा सहित कई प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व अतिथियों ने मंदिर का विधिवत उद्धाटन किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत श्रीरामकथा का आयोजन, हवन व पूजन का आयोजन किया गया। संयोजक अजीतसिंह सोलंकी ने आभार जताया। इससे पूर्व रात्रिकालीन भजन संध्या में ख्यात गायक उदयसिंह राजपुरोहित व कमला गौस्वामी ने रातभर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
No comments:
Post a Comment