Sunday, April 10, 2011
नहीं मिल रहे निविदा फार्म
ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो के लिए चल रही टेण्डर प्रकिया में भाई भतीजावाद व चहेतों को फायदा पहुंचाने की रणनीति के चलते कई स्थानों पर टेण्डर लेने के ईच्छुक ठेकेदार आवेदन फार्म को तरस रहे है। ग्राम पंचायत गुगरियाली व गौराऊ में टेण्डर फार्म नहीं मिलने पर आक्रोशित ठेकेदारों ने इस संबध में जिला कलक्टर से शिकायत कर टेण्डर प्रकिया की जांच करवाने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार प्रथम प्रकरण में ठेकेदार रामनिवास धोजक ने ग्राम पंचायत गुगरियाली में निर्माण कार्य के लिए टेण्डर फार्म भरा गया लेकिन निविदा खोलते समय प्रार्थी की निविदा खोली ही नहीं गई। जिला कलक्टर ने पीजी प्रकरण में मामला दर्ज कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार अन्य मामले में ठेकेदार रामदेव ढ़ाका व रामनिवास ने ग्राम पंचायत गौराऊ में निविदा फार्म उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिलास्तर तक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन निविदा फार्म उपलब्ध ही नहीं करवाए गए। इस संबध में जिला कलक्टर ने पीजी प्रकरण में मामला दर्ज कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment