Friday, April 22, 2011

जायल शहर को नहर से जोडऩे का आग्रह


पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट, विद्युत कटौती सहित स्थानीय समस्याओं का मुद्दा उठाया। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ ने विभागीय अधिकारियों से पंचायतीराज प्रतिनिधियों की ओर से उठाये जा रहे मुद्दे व जनसमस्याओं का यथासंभव समाधान करने व प्रतिनिधियों को संतुष्ठ करने का आग्रह किया। बैठक में जायल सरपंच मनीराम बासट ने मातासुख जल परियोजना से जलसप्लाई में पानी की गुणवता सही नहीं होने व तीन दिन बाद से पानी में संडांध व बदबू मारने का मुद्दा उठाते हुए जायल क्षेत्र को नहर से जोडऩे का आग्रह किया। इस दौरान सदस्य रामधन पाण्डर सहित अनेक प्रतिनिधियों ने सर्वसहमति से इन्दिरा गांधी नहर का पानी लाने का प्रस्ताव लिया। जायल सरपंच ने भूमि रूपान्तरण के दौरान ग्रामपंचायत को मिलने वाली राशि वर्षो से संबधित ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं होने का मुद्दा उठाया। विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी ने आगामी बैठक में संबधित ग्राम पंचायत के खाते में राशि जमा करवाने की बात कही। आकोड़ा सरपंच दुर्गेश चौधरी, खिंयाला सरपंच महिपाल मुण्डेल, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मधू चौधरी सहित कई सदस्यों ने गांवों में पेयजल संकट, मातासुख परियोजना से जलापूर्ति सुचारू नहीं होने व बदबूदार पानी की आपूर्ति, विद्युत समस्या संबधी मुद्दे उठाकर समाधान का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह चौधरी, तहसीलदार महेन्द्रकुमार शर्मा, विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी सहित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों व कल्याणकारी योजनाओं संबधी जानकारी देकर सदस्यों से अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment