विद्यालयों के संस्था प्रधानों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को ब्लॉक संदर्भ केन्द्र में समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा ने कहा कि प्रधानाध्यापकों की भूमिका व दायित्व, शैक्षिक नवाचार, आरटीई संबधी जानकारी देते हुए कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों से पेंसिल से कार्य करवाने का आग्रह किया जिससे हस्तलेखन में सुधार हो सके। दक्ष प्रशिक्षक भन्नाराम गोदारा, आनन्दप्रकाश, अखराज पारीक व संदर्भ व्यक्ति हेमाराम ने जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment