जायल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि सोमवार को शहीद दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। विधायक आवास पर आयोजित समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि गांधी के जीवन चरित्र सत्य, अहिंसा, सादगी में से किसी एक गुण को अपनाकर ही हम राष्ट्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते है। उन्होंने राष्ट्रपिता के जीवन चरित्र संबधी जानकारी देकर इन्हें जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जेताराम चोयल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, युवा मंच अध्यक्ष भरत सैन, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मेहराम लोमरोड़, देवाराम लोमरोड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति रोटू के अध्यक्ष हेतराम बिश्रोई, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जसाराम फरड़ोदा, मनीराम बिडियासर, रसरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलोकराम रोज, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रामपाल लोमरोड़, पूर्व सरपंच मेघाराम सहित कई प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार ग्राम छाजोली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मौन रखकर श्रद्धाजलि दी गई। सरपंच तिलोकराम रोज, प्रधानाध्यापक राधेश्याम पाराशर सहित कई जनों ने विचार व्यक्त किए। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द काकड़ा, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमोड़, एकाउण्टेट भंवरदास, ओमप्रकाश सहित कार्मिकों ने गांधीजी की पुण्य तिथि मनाई। उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा सहित स्टाफ ने मौन रखकर शहीद दिव मनाया गया।
No comments:
Post a Comment