Monday, January 30, 2012

परिवार कल्याण के साधनों की जानकारी दी

राजकीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को योग्य दंपति सर्वेक्षण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.मीणा ने कहा कि एक फरवरी से १५ मार्च तक १५ से ४५ आयु वर्ग के जोड़ो से घर-घर जाकर परिवार कल्याण के साधनों के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रसव पूर्व व प्रसव बाद सेवा सुनिश्चित करने, प्राप्त सर्वे को पीसीटीएस प्लस सोफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाईन करने, सर्वे से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्रामवार स्वास्थ्य सूचकांक का संकलन, उपकेन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व ब्लॉक की वार्षिक केार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु रोग अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, जिला दक्ष प्रशिक्षक अमृतलाल व संजय सोनी ने जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment