Monday, March 14, 2011

युवा वर्ग राष्ट का कर्णधार


ग्राम छाजोली में नवयुवक मण्डल संस्थान के वार्षिकोत्सव के तहत रविवार रात्रि में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में हास्य, व्यंग्य, ओज, वीर व श्रंगार रस ओतप्रोत रचना पेश कर कवियों ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। जिला कलक्टर एस.एस.बिस्सा ने युवा वर्ग को राष्ट का कर्णधार बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच व रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर नवयुवक मण्डल कार्यकर्ता ग्राम व समाज विकास में महत्वपूर्ण भूमिकास निभा रहे है। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश में अनूठा उदाहरण बने नवयुवक मण्डल संस्थान परिसर में सभागार निर्माण करवाने की बात कही। पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़, सरपंच तिलोकराम रोज, धारणा सरपंच मांगीलाल रलिया, बड़ीखाटू सरपंच धनराज पाराशर, पिण्डिया सरपंच जितेन्द्रसिंह, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष श्रवण मुरावतिया, एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। कोटा के व्यंग्य कवि मुकुट मणि राज ने पीर जनता की कुण ने पहिचाणी कविता के माध्यम से राजनीति पर कटाक्ष किया वहीं वीर रस से ओतप्रोत यह धरती राजस्थान की है, यह धरती तलवारों की है, श्रंगार रस की रचना म्हारे हियै उतरगी रे गौरी तीखे नैणा वाली पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता व कवि जे.के.चारण ने शारदा वन्दना के साथ काव्य सम्मेलन की शुरूआत कर राष्ट्र कवि कानदान कल्पित रचना पेश कर श्रोताओं में मातृभूमि के प्रदेश जागृत कर दिया। पुलिस निरीक्षक घेवरचन्द सारस्वत ने संयुक्त परिवार में विघटन पर कटाक्ष करते हुए दिन बित्या, युग बीतसी सूना रहसी ठाण व अगर चाहिए हंसी खुशी से जीना तो दारू कभी नहीं पीना रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं से दुर्लभ मानव शरीर को व्यर्थ नहीं गंवाकर, परोपकार में समय व्यतीत करने व नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। कवि राजेश विद्रोही ने कुण केवे नागौर पर कोई ना करे गौर व भ्रष्टाचार पर कटाक्ष किया। हास्य कवि राजेश शर्मा ने जब न्यायालय में मेरा राम बिराजे मंदिर में क्या काम है सहित कई रचना सुनाकर श्रोताओं को हंसाकर लोटपोट कर दिया। हास्य, व्यंग्य कवि मनोज गुर्जर, कवि कन्हैयालाल शर्मा, कवि सत्यपाल सान्दू, कवि शंकर आकाश, वीर रस के कवि सिद्र्धार्थ देवल सहित जाने माने ख्यात कवियों ने देर रात तक रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। मण्डल अध्यक्ष मूलाराम स्वामी ने संस्थान प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment