Monday, March 7, 2011
मैजिक शो में दिखी अद्धभुत कला
जायल में चल रहे मैजिक शो कार्यक्रम में जादूगर रश्मी व विराट ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर ग्रामीणों का खूब मनोरंजन किया। मैनेजर एम.हुसैन खान ने बताया कि रहस्य, रोमांच व सनसनी के साथ जादूकला एक स्वस्थ मनोरंजन है। मैजिक शो के दौरान लडक़ी को हवा में उड़ाने, आरा मशीन से लडक़ी के चार टुकड़े करने, लडक़ी को भालू बनाने, मैजिशियन कटिंग से टुकड़े करने सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं के समक्ष जादू कला का प्रदर्शन किया जा रहा है। जादूगर विराट ने बताया कि गत ८ वर्ष से वह नियमित जादूकला का प्रदर्शन कर रहे है। अपना वास्तविक नाम राधेश्याम सोनी बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने पिता सीनियर विराट सीताराम सोनी से विरासत में उन्होंने जादूकला सीखी है। जादू को ६४ कलाओं में सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने कहा कि हिप्टोनिजम, मोस्मरीजम, साईकलोजीकल व विज्ञान के मिश्रण से जो रहस्य प्रकट होता है उसे ही जादू कहते है। मैजिक शो के प्रबन्ध निदेशक देवीलाल ने बताया कि सरकारी सहयोग नहीं मिलने के बावजूद वो नियमित जादू कला का प्रदर्शन कर इस कला को बरकरार रख रहे है। टेलिविजन संस्कृति व क्रिकेट प्र्रेम के बावजूद दर्शक जादू कला को प्रोत्साहन दे रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment