Monday, March 7, 2011
एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
टाबरी री पहली पहचान जन्म पंजीकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को पंचायत समिति सभागार में स्वास्थ्य कार्यकर्ता व ग्रामसेवक की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सांख्यिकी अधिकारी एस.डी.शर्मा ने जन्म पंजीयन की प्रगति रिपोर्ट समय पर नहीं भेजने पर रोष प्रकट करते हुए समय पर सूचना नहीं भेजने वाले ग्रामसेवक से ५० रूपये अर्थदण्ड वसूलने की बात कही। जिला सांख्यिकी सहायक श्रवणलाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषणा पत्र के अनुच्छेद ७ में शिशू के जन्म के तुरन्त बाद पंजीयन जरूरी है। उन्होंने टाबरी री पहली पहचान कार्यक्रम व बाल सुरक्षा अधिकार संबधी जानकारी दी। संस्था सचिव धनाराम ने कहा कि जन्म पंजीयन बच्चे का पहला हक है। जन्म के २१ दिवस में नि:शुल्क जन्म पंजीयन करवाकर विद्यालय प्रवेश, विवाह, बाल अधिकार सहित सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम समन्वयक मोहनलाल बारोठिया, ब्लॉक समन्वयक भंवरलाल ईनाणियां, पंचायत प्रसार अधिकारी शिवदेवराम ने जन्म पंजीयन प्रकिया व महत्व संबधी जानकारी दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment