
ग्राम रोटू के श्रीकृष्ण के पास बना जीएलआर गत ६ माह से जलापूर्ति के अभाव में सुखा पड़ा है। ग्रामीण शिवराजसिंह ने बताया कि गत ६ माह से जीएलआर में एक बूंद पानी नहीं आया है। जलसप्लाई बाधित रहने से मोहल्लेवासी पेयजल को तरस रहे है। ग्रमीणों ने बताया कि आमजन तो कहीं से पानी मंगवाकर प्यास बुझा लेते है लेकिन जलसप्लाई के अभाव में पशुधन का हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जलसप्लाई सुचारू करवाने की मांग को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बार-बार आग्रह किया गया है लेकिन पाईप लाईन चौक होने से पानी जीएलआर तक नहीं पहुंच रहा है।
No comments:
Post a Comment