Friday, May 27, 2011

पेयजल व विद्युत संकट पर जमकर विरोध


पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरूवार को प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गांवों में चल रहे पेयजल व विद्युत संकट पर सदस्यों ने जमकर विरोध जताया। जनप्रतिनिधियों ने एकस्वर में कहा कि प्रत्येक बैठक में सदस्य समस्या उठाते है लेकिन विभागीय अधिकारी इन मुद्दों को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देते है। जायल सरपंच मनीराम बासट ने बिजली, पानी व सडक़ संबधी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए गले में तख्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हमें चाहिए बिजली, पानी व सडक़ अधिकारियों की तानाशाही नहीं चलेगी तख्ती देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। छाजोली सरपंच तिलोकराम रोज, मांगलोद सरपंच महिपाल थालौड़, दुगस्ताऊ सरपंच श्रीमती सुमन यादव, आकोड़ा सरपंच दुर्गेश चौधरी, सदस्य रामधन पाण्डर, दुर्गाराम थामेत व सुगनीदेवी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इनका समर्थन करते हुए कहा कि जनता अपनी समस्या जनप्रतिनिधि को बताती है, हर बैठक में वोही मुद्दे बार-बार उठ रहे है। जब समस्या का समाधान ही नहीं करना हो तों बैठक रखने का क्या फायदा है। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी भी बोल पड़ी पानी तो हमारे मौहल्ले में भी नहीं आ रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संवेदनशील रहकर आमजन की अपेक्षा पर खरा उतरने के निर्देश दिए। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ ने अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दो व समस्याओं का आगामी बैठक से पूर्व ही समाधान कर प्रगति रिपोर्ट सोंपने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने विभागीय गतिविधियों संबधी जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment