Friday, May 27, 2011
महिला साक्षर होने से परिवार व समाज को बढ़ावा मिलेगा
साक्षर भारत मिशन के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेगरों का बास में चार दिवसीय दक्ष प्रशिक्षक शिविर का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया। लोक शिक्षा केन्द्रो के संचालन व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए आयोजित दक्ष प्रशिक्षकों के शिविर के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए समन्वयक व जिला साक्षरता अधिकारी श्रीमती पुष्पलता व्यास ने कहा कि महिलाओं की साक्षरता कम है। महिला साक्षर होने पर ही परिवार व समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों से मनोयोग पूर्ण कार्य कर क्षेत्र में साक्षरता को बढ़ावा देने का आग्रह किया। पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़ ने आखर ज्ञान व शिक्षा प्रदान कर समाज सेवा करने का आग्रह किया। अतिरिक्त ब्लॉक प्राम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमरोड़ ने असाक्षर व्यक्तियों में मनोविज्ञान, जिज्ञासा एवं साक्षरता का माहौल तैयार करने का आग्रह किया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक सहदेव बेड़ा ने कहा कि कोई भी असाक्षर व्यक्ति साक्षरता से वंचित नहीं रहे। उन्होने निरक्षरों में भाषा व गणित का ज्ञान पैदा करने का आग्रह किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment