Friday, June 22, 2012

विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..


1. ब्रम्हांड के रहस्यमयी तत्व हिग्स बोसॉन की खोज में लगे विश्व के प्रमुख वैज्ञानिकों का दावा है कि इस साल के अंत तक इस तत्व के मौजूद होने के प्रमाण मिल सकते हैं। यह अति महत्वाकांक्षी प्रयोग किस विशालतम मशीन में किया जा रहा है?
(क) लांग हैड्रान कोलाइडर
(ख) शार्ट हैड्रान कोलाइडर
(ग) लार्ज हैड्रान कोलाइडर
(घ) लार्ज नैड्रान कोलाइडर
2. अमेरिकी दंत चिकित्सकों द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार खाने के तुरंत बाद ब्रशिंग करने से दांतों की निचली लेयर को नुकसान होता है, जबकि 30 या 60 मिनट बाद ब्रशिंग करने से कम नुकसान होता है। दांतों की संवेदनशील निचली लेयर को क्या कहा जाता है?
(क) केंटिन
(ख) डेंट
(ग) केंट
(घ) डेंटिन
3. अमेरिका स्थित मेयो क्लिनिक सेंटर द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार चीन में पाई जाने वाली एक जडी-बूटी, कैंसर से हुई थकान को कम कर सकती है।
यह जडी-बूटी कौन सी है?
(क) टिनसेंग
(ख) किनसेंग
(ग) नेसेंग
(घ) जिनसेंग
4. इन दिनों चीन में मोबाइल की चोरी रोकने के लिए ऐसे अप्लिकेशन का इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत पासवर्ड डालने पर व्यक्ति का चित्र लेकर उसे चुपके से ईमेल कर देता है। यह अप्लिकेशन कौन सा है?
(क) आईगॉटया
(ख) पीगॉटया
(ग) आईगॉटपा
(घ) गॉटपी
सही उत्तर- 1.ग, 2.घ, 3.घ, 4.क

No comments:

Post a Comment