Tuesday, June 5, 2012

टैबलेट की खूबियां-कमियां


यदि आप टैब के दीवाने तो हैं लेकिन आपकी जेब इसे खरीदने की इजाजत नहीं देती है तो कोई बात नहीं है। बाजार में कुछ कंपनियों ने आपके बजट का ध्यान रखते हुए कई सस्ते टैब भी लांच किए हैं। दस हजार से भी कम कीमतों वाले इन टैब में वह सब खासियत है जो अन्य टैब में होती है। 
आईबेरी बीटी07आई
कीमत : 8, 000 रुपए
जो लोग अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा टैब में नहीं खर्च करना चाहते हैं तो इनके लिए आईबेरी बीटी07आई एक अच्छा ऑप्शन है। चार जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आप इसमें 32 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 7 इंच की टच स्क्रीन के साथ 1080पी वीडियो प्लेबेक को सपोर्ट करने वाले इस टैब में बस कैमरे की कमी है। यदि आप कैमरे को भूल सकते हैं तो यह आपकी जेब के हिसाब से एक अच्छा आप्शन है। 
एनल नोवो 7 पलादीन
कीमत : 7,990 रुपए
दस हजार से कम कीमत वाले एंड्रायड टैब में आईनोल नोवो 7 पालादिन भी एक अच्छा ऑप्शन है। गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले इस टैब में 3जी और वाईफाई की सुविधा है। सात इंच टख्चस्क्रीन के साथ इसमें आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इसे आठ जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment