Sunday, December 25, 2011
अवकाश में स्पोटर्स का मजा
शीतकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही जगह-जगह खेल गतिविधियों का आयोजन शुरू हो गया है। ग्राम रोटू में आयोजित द्वितीय गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि उप सरपंच सुखसिंह जेतमाल ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलते हुए आपस में प्रेम व भाईचारा बनाए रखना चाहिए। उद्घाटन मैच खारी वर्सेज रोटू के बीच खेला गया जिसमें रोटू की टीम विजेता रही। संयोजक हरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में २० टीम भाग ले रही है। इसी प्रकार ग्राम मुण्डी में द्वितीय गंगानाथ महाराज स्मृति क्रिेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह इन्दा ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ समारोह में पूर्व सरपंच भंवरलाल रलिया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल घसवां ने विचार व्यक्त किए। संयोजक नेमाराम नगवाडिय़ा ने बताया कि उद्घाटन मैच गंगानाथ क्रिकेट क्लब मुण्डी वर्सेज कालका माला क्लब सिलारिया के बीच रहा जिसमें मुण्डी की टीम ४३ रनों से विजयी रही। प्रतियोगिता में १९ टीमें भाग ले रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment