महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि गांव में सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ ही सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों के लाभान्वित करवाने के लिए वह भरसक प्रयास कर रही है। रविवार को ग्राम सांडीला में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मेघवाल ने कहा कि गांव, गरीब, किसान व सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दौरान मेघवाल ने गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी निर्माण के लिए चार की राशि सहित ग्राम विकास में हरसंभव सहयोग की बात कही। इससे पूर्व सरपंच श्रीमती गीतादेवी व पूर्व प्राचार्य विश्वबंधु रोज सहित ग्रामीणों ने राज्य मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की जनसुनवाई कर विभागीय अधिकारियों से समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम बड़ीखाटू में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन किया गया।
No comments:
Post a Comment