Monday, August 22, 2011

संतोषी माता मंदिर में पौधरोपण


राजस्थान पत्रिका मानव मित्र संस्थान की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को युवा कांग्रेस शहर इकाई की ओर से संतोषी माता मंदिर में पौधरोपण किया गया। युवा कांग्रेस शहर इकाई अध्यक्ष पवन बटेसर ने कहा कि विश्व में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने के लिए व्यापक जनजागरण व पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक पौधरोपण करके ही हम प्रदेश को हरा भरा खुशहाल बना सकते है। पंडित मुकेश शर्मा ने एक पौधा लगाकर इनके संरक्षण को १०० पौधे पालने के समान पुण्यदायी कार्य बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड़ो की पूजा कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। किसान नेता रामदेव राव, अजय रिणवां, नटवर जाखोटिया, अशोक रिणवां ने पौधरोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment