भ्रष्टाचार के विरोध में जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर आन्दोलन अन्ना हजारे के समर्थन में क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन रैली निकाली। सरपंच मनीराम बासट, भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्Aोई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख रूपाराम लील, रामकुमार रतावा, राजूसिंह रोहिणा, नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, आरक्षण हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक बंकट रिणवां, व्यापार संघ अध्यक्ष कमल बजाज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वेदप्रकाश लोमरोड़, श्रीराम चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदीआदि ने रैली में भाग लिया।
इसके बाद उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भारत की कम्यूनिष्ट पार्टी के जिला प्रवक्ता बाबूलाल देवड़ा ने कहा सरकार ने लोकतंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। भ्रष्टाचारी को संरक्षण और आवाज उठाने वालों को जेल। अन्ना हजारे की ओर से किए आंदोलन से आमजन में जागरूकता आई है इससे नेताओं को सबक मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment