जिला साख्यिकी अधिकारी एस.डी.शर्मा ने गुरूवार को उरमूल खेजड़ी संस्थान की ओर से संचालित टाबरी री पहली पहचान बालिका जन्म पंजीयन गतिविधियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम समन्वयक मोहनलाल बारोठिया ने बताया कि जिला साख्यिकी अधिकारी शर्मा व सांख्यिकी सहायक प्रदीपकुमार ने ग्राम पंचायत डेह, झाड़ेली, गुगरियाली, दुगोली व खिंयाला में कार्यक्रम का निरीक्षण कर ग्रामसेवकों से जन्म पंजीयन के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment