Saturday, June 11, 2011

क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन


ग्राम रोटू में आयोजित गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के तहत बुधवार रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या में रातभर ख्यात गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्रोई नें कहा कि प्रतियोगिता प्रतिभाओं को तराशकर उचित मंच व अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गांवों में छूपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा ने कहा कि जीवन के सर्वांगीण विकास में खेलकूद जरूरी है। इससे शारीरिक मानसिक व बौद्धि विकास होता है। समारोह के अध्यक्ष सुण्डाराम भादू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास रहता है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद जरूरी है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं से समय-समय पर रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में सूर्य क्रिकेट क्लब रोटू की टीम विजेता व गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट क्लब रोटू की टीम उप विजेता रही।

No comments:

Post a Comment