Sunday, December 25, 2011

जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह

ग्राम दुगोली स्थित डारा की ढ़ाणी में शनिवार को जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सायरीदेवी बिश्नोई व संचालक मण्डल के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछा दिया गया है। गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, सडक़ निर्माण सहित प्रत्येक क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाए गए है। मेघवाल ने ग्रामीण अपनी जनसमस्या बेझिझक रह गए बताएं, समस्या समाधान के लिए उनके घर का दरवाजा सदैव खुला रहेगा। कृषि मण्डी उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़, उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राकेशकुमार पुरी, तहसीलदार गोपालसिंह यादव, विकास अधिकारी सुरेशकुमार शर्मा, थानाधिकारी भगवानसिंह, कृषि मण्डी सदस्य मोहनराम बिश्रोई, ग्राम सेवा सहकारी समिति रोटू के अध्यक्ष हेतराम बिश्रोई, जिला परिषद सदस्य प्रहलादराम बांगड़ा, पंचायत समिति सदस्य जसाराम फरड़ोदा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर, पूर्व सरपंच नारायणराम शर्मा, खिंयाला सरपंच महिपाल मुण्डेल, खिंयाला के पूर्व सरपंच सालगराम बिडियासर, रोल के पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल भाटी, पुलिस निरीक्षक रामनारायण काला ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व राज्य मंत्री मेघवाल ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सायरीदेवी, उपाध्यक्ष नारायणराम मेघवाल, सदस्य रूपाराम गौस्वामी, रामनिवास गुर्जर, रामदीन मेघवाल, हेमाराम रिणवां, धापूदेवी ठोलिया, गणेशराम बावरी, जीवराजसिंह राजपुरोहित, सालगराम जाट का स्वागत किया। व्यवस्थापक गेनाराम डारा ने आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment