Thursday, October 13, 2011

बढ़ी दरों के विरोध में प्रदर्शन

जायल के ग्राम रोल स्थित ३३ के.वी.विद्युत सब स्टेश्र के सामने आयोजित धरने को संबोधित करते किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रो

अघोषित विद्युत कटौती सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्राम रोल के ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई ने कहा कि जगठन शक्ति के अभाव में किसान हरबार ठगा जा रहा है। अपनी ही घोषणा के बावजूद राज्य सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। रबी फसल की बुआई शुरू होते ही अघोषित विद्युत कटौती शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाजरा पर समर्थन मूल्य तो लागू कर दिया है लेकिन खरीद केन्द्र शुरू नहीं होने पर बाजरा निकालकर किसान औन पौन दामों पर बेचने को मजबूर है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार भाकर, किसान संघ नागौर तहसील इकाई के अध्यक्ष राधाकिशन भाम्बू, उपाध्यक्ष किशोरराम बाज्या, भीखाराम खोजा, तहसील मंत्री उमाराम भाटी, मोजीराम भाकर, रोल इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी, रामप्रसाद जाट, रामसिंह खंवर ने दौरान किसानों को ८ घण्टे थ्री फेज बिजली सप्लाई करवाने, रोल गांव में २४ घण्टे विद्युत सप्लाई, मनमाने ढग़ से बढ़ाया हुआ विद्युत लोड व बढ़े हुए विद्युत बिलों में कमी करने, रोल जीएसएस पर कनिष्ठ अभियन्ता का स्थाई निवास करने, सोमणा व डेह जीएसएस पर दो ब्लॉक में थ्री फेज विद्युत सप्लाई व रोल जीएसएस पर एक ही ब्लॉक में विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया। घरना स्थल पर किसानों के आक्रोष को देखते हुए विद्युत निगम के अधीक्षणअभियन्ता सहित आला प्रशासन ने धरना स्थल पर पहुंचकर आपसी समझाईस से चक्का जाम करने से रोक दिया। लगभग एक घण्टे तक किसान प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के विद्युत निगम ने मांग स्वीकार कर ली। लिखित समझोता के बाद १९ अक्टूबर तक मांग स्वीकृत नहीं होने पर २० अक्टूबर से पुन: आन्दोलन की चेतावनी के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इन मांगो पर हुआ समझोता- विद्युत निगम के अधीक्षण अभियन्ता एन.एस.निर्वाण, अधिशाषी अभियन्ता वाई.पी.सिंह व सहायक अभियन्ता एफ.आर.मीणा ने किसन प्रतिनिधियों के सार्थ वार्ता शुरू कर कृषि के लिए ४ घण्टे निर्बाध थ्री फेज विद्युत सप्लाई, उर्स मेले के दौरान रोल में २४ घण्टे विद्युत सप्लाई, डेह व सोमणा जीएसएस पर दो ब्लॉक में विद्युत सप्लाई संबधी लिखित समझोता कर मांग स्वीकार कर ली गई। इन गांवों के किसान पहुंचे धरने में- धरने में रोल, सोमणा, खंवर, गगवाना, खेरवाड़, डिडिया, टांगला व टांगली के किसान प्रतिनिधि धरने में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment