Friday, October 21, 2011

बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें माता-पिता

थानाधिकारी भगवानसिंह ने कहा कि बालिकाएं शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर सुनहरा जीवन व्यतीत कर सकती है। माता पिता ने जिस उम्मीद के साथ पढ़ाने का संकल्प लिया है मन लगाकर पढ़ाई करके ही बेटी अपने अभिभावक के साथ खुद के सपने साकार कर सकती है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए थानाधिकारी ने कानूनी प्रावधान व महिला अधिकारों संबधी जानकारी देते हुए बालिकाओं से भारतीय संस्कृति, सभ्यता व पारम्पिरिक परम्पराओं के अनुरूप आचरण करते हुए पाश्चात्य भटकाव में नहीं आकर पढ़ाई पर ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने बालिकाओं के साथ संभवित छेड़छाड़ की घटनाओं के संबध में स्वये भी जागरूक रहने व शरारती तत्वों की तुरन्त सूचना थानाधिकारी तक पहुंचाने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment