Sunday, October 9, 2011

युवा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न हों : शर्मा


पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि समाज में महज एक प्रतिशत ही लोग आमतौर पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े रहते है लेकिन एक प्रतिशत जागरूक नागरिक सजग रहकर पुलिस की मदद करें तो 99 प्रतिशल लोगों को शांति व व्यवस्था मिल सकती है। शनिवार को पुलिस थाना जायल में सामूदायिक समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि पुलिस व आमजन के बीच जुड़ाव के लिए ही सामूदायिक समन्वय समिति का गठन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सामूदायिक समन्वय समिति के सदस्य समाज में आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन को सूचना देकर शांति व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अ‘छे कार्य की शुरूआत करने पर शत प्रतिशत सफलता जरूरी नहीं लेकिन इससे 20 प्रतिशत भी लाभ मिल जाए तो कार्य की सार्थकर्ता सिद्ध हो सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सदस्यों से ग्रामवार जनसमस्या, भौगोलिक व जातिगत स्थित सहित क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल कर पुलिस प्रशासन को सदैव सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया जिससे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेवसिंह ने ग्रामीणों से गांव में जुआ सट्टा प्रवृति पर रोकथाम, युवा वर्ग का उचित मार्गदर्शन करने का आग्रह किया जिससे जानकारी के अभाव में युवा आपराधिक गतिविधियों में लिफ्त न हो सके। पुलिस उप अधीक्षक राकेश पुरी व थानाधिकारी भगवानसिंह ने क्षेत्र की गतिविधियों संबधी जानकारी दी। बैठक में पूर्व प्रधान व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष रामकरण लोमरोड़ ने कहा कि भय के बिना प्रीत नहीं हो सकती है उन्होंने अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस को अधिकार व शक्ति देने का आग्रह किया। व्यापार संघ अध्यक्ष कमल बजाज ने रात्रिकालीन गश्त करने, रामकुमार रतावा ने रात्रिकालीन रोड़वेज बस सेवा को बस स्टेण्ड निकालने, सरपंच मनीराम बासट ने बस स्टेण्ड पर यातायात पुलिस व्यवस्था शुरू करने, ललित खण्डेलवाल ने चैक पोस्ट लगाने, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष हनुमानराम बांगड़ा ने पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को पुलिस जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। बैठक में पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी, राजोद सरपंच माधोसिंह, धारणा सरपंच मांगीलाल चौधरी, तरनाऊ सरपंच सीताराम मेघवाल, दुगोली सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायाण बासट, पंचायत समिति सदस्य शुभराजसिंह, जौचिणा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण चौधरी अनेक कई जनप्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment