Wednesday, October 12, 2011

बिजली दरें बढऩे से किसानों में रोष

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में बुधवार प्रात: १० बजे ग्राम रोल के ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने ग्रामीण व किसान धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसान संघ ग्राम इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी ही घोषणा के बावजूद विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर दी है। विद्युत दरों में बढ़ोतरी वापिस लेने व अघोषित विद्युत कटौती समाप्त कर सुचारू विद्युत सप्लाई की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान ३३ के.वी. विद्युत सब स्टेश्र के सामने नागौर जयपुर रोड़ पर चक्का जाम करेंगे। धरने को जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई, नागौर तहसील अध्यक्ष राधाकिशन भाम्बू, उपाध्यक्ष किशोरराम बाज्या सहित जिला पदाधिकारी व किसान नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती व विद्युत दरों में बढ़ोतरी के साथ ही समर्थन मूल्य पर बाजरा सहित अनाज की खरीद शुरू करने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आन्दोलन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment