Saturday, March 17, 2012

आखिरकार सचिन ने ‘महाशतक’ रच दिया!

क्रिकेट के ‘भगवान’ का दर्जा पा चुके अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक वर्ष बाद अपने महाशतक का सूखा खत्म करने में कामयाब रहे। एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने अपने एकदिवसीय जीवन का 49वां और कुल 100वां शतक पूरा कर लिया।

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट शतक लगाए हैं। सचिन ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया।

वर्ष 2011 में सचिन ने कुल 11 एकदिवसीय खेले और इस दौरान उन्होंने विश्वकप में 27 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन और 12 मार्च को नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने 30 मार्च को उन्होंने मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन बनाकर अपने शतक से महज 15 रनों से चूक गए थे।

इसके बाद ऐसे करीब चार से पांच मौके आए जब सचिन अपना महाशतक बनाने में विफल रहे। इंग्लैंड में चौथे टेस्ट के दौरान सचिन 91 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भी तेंदुलकर को अपना 100वां शतक लगाने का भरपूर मौका मिला, लेकिन रवि रामपाल ने महज छह रनों से दूर 94 रनों पर सचिन की विकेट उखाड़ दी। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी सचिन ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन कप्तान माइकल क्लार्क ने उनका यह सफर आगे बढ़ने से थाम लिया।

सचिन ने भारत के लिए 188 टेस्ट मैचों में 15470 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 462 एकदिवसीय मैचों में सचिन के बल्ले से 49 शतक और 18360 रन निकले हैं। 

No comments:

Post a Comment