Wednesday, March 14, 2012

रेल बजट

* रेल किराया बढ़ाने की घोषणा। आठ साल बाद बढ़ा किराया। 
* पैसेंजर ट्रेन का किराया 2 पैसे, सेकंड क्लास में 2 पैसे, स्लीपर पर किराया 5 पैसे, एसी 3 टीयर में 10 पैसे प्रति किमी, एसी 2 टीयर में 15 पैसे और एसी वन में 30 पैसे प्रति किमी यात्री किराया बढ़ाने की घोषणा। 
* इज्जत का टिकट 150 किमी तक चलेगा। पहले 100 किमी तक यात्रा कर सकते थे यात्री।
* रेल किराया बढ़ाने की घोषणा। आठ साल बाद बढ़ा किराया। 
* एसी 2,3 में एनिमिया के मरीजों को छूट। 
* रेलवे का मुनाफा 1492 करोड़, 5000 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था। 
* 5.4 प्रतिशत यात्री बढ़ने का अनुमान।
* यात्री किराए से 36 हजार करोड़ की आमदनी। 
* वित्त मंत्रालय से लिया 3 हजार करोड़ रुपए का लोन। 
* अमृतसर-नांदेड़-पटना साहिब के बची गुरु परिक्रमा के नाम से ट्रेन। 
चेन्नई में 75 लोकल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव। 
* रेलवे की माली हालत खराब, रेलवे को पैसा चाहिए।
* आमदनी का लक्ष्य कम किया। 
* मुश्किल हालात के बाद भी रेलवे ने डिफाल्ट नहीं किया।
* 75 नई एक्सप्रेस गाड़ियां, 21 नई पैंसेंजर ट्रेने चलाने का प्रस्ताव। 8 नई मेमो और 9 नई डेमों की चलेगी। 
* एक लाख से ज्यादा नौकरियां देगा रेलवे। 
* रेल रत्न पुरस्कार की घोषणा। हर साल 10 खिलाड़ियों को मिलेगा पुरस्कार। 
* रेल कर्मचारियों के लिए सेहत कार्यक्रम। कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस। 
* हाई स्पीड ट्रेनों पर जोर, 6 ट्रेकों पर चलेगी हाई स्पीड ट्रेन। 
* 250-300 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन। 
* खुले टॉयलेट से होता है पटरी को नुकसान। 2500 डिब्बे में बॉयो टॉयलेट बनेंगे। 
* ई टिकट एसएमएस टिकट माना जाएगा। 
* ई टिकट का प्रिंट साथ रखना जरूरी नहीं।
* 3500 ट्रेनों में रेल पुलिस-आरपीएफ। 
* रेल, स्टेशन में सफाई बेहतर होगी। 6 माह में दिखेगा सुधार। 
* ट्रेन और स्टेशन की सफाई पर जोर।
* सफाई के लिए अलग हाउसकीपिंग बॉडी। 
* कैटरिंग में सुधार की जरूरत। विश्वस्तरीय खाना देंगे। 
* छपरा की पहिया फैक्ट्री चालू होगी।
* विदिशा में डीजल इंजन फैक्ट्री लगाने की घोषणा।
* रायबरेली की कोच निर्माण फैक्ट्री भी चालू होगी। 
* कच्छ, कनार्टक में कोच फैक्ट्री लगेगी। 
* नेपाल को रेल से जोड़ेंगे। 
* श्यामनगर में रेल फैक्ट्री लगेगी। 
* शताब्धी, राजधानी में रेल बंधु पत्रिका।
* चर्चगेट से विरार तक पुल पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव।
मुंबई लोकल में 1500 नए डिब्बे लगेंगे।
* मुंबई में शहरी रेल विकास के लिए एमयूपीटी 3 
* स्वत्रंत रेल सुरक्षा प्राधिकरण गठित होगा।
* पीपीपी मॉडल के नतीजे अच्छे नहीं रहे। 
* 100 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा। 
* 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। 
* 825 गेज परिवर्तन का प्रस्ताव।
* 111 नई रेल लाइनों के लिए सर्वे। 
* रेल लाइनों के लिए 6872 करोड़ रुपए का प्रस्ताव।
* रेलवे ट्रेकों के दोहरेकरण पर जोर रहेगा।
* 100 रेलवे स्टेशनों का एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए पुनर्विकास किया जाएगा।
* बकीमचंद चटोपाध्याय की 150वीं जयंति, उनके नाम पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव। कोचिंग टर्मिनल भी बनेगा। 
* 45 नई रेल लाइने बिछाने का प्रस्ताव। 
* 700 किलो‍मीटर लाइनें बिछाई जाएगी। 
* रेल के लिए नई राष्ट्रीय नीत‍ि बनाने की जरूरत। 
* स्टेशन विकास से मिलेगा 50 हजार लोगों को रोजगार।
* स्टेशन विकास के लिए निगम बनेगा।
* नए कोचिंग संस्थान मुंबई और पनवेल में।
* तीन हजार किमी रेलमार्ग पर ऑटोमैटिक सिग्नल लगेंगे। 
* नए डिब्बों से हादसे में कम नुकसान होगा। 
* हादसे रोकने के लिए नए डिब्बो पर काम।
* आधुनिकीकरण के लिए मांगे 18 हजार करोड़। 
* 160 किमी रफ्तार से ट्रेन चलाने का प्रस्ताव। 
* 80 प्रतिशत ट्रेने इन 19 हजार किमी पटरियों पर।
* सिग्नल, ट्रेक, पुल, रेलवे स्टेशन, दुरसंचार पांच क्षेत्रों पर रहेगा जोर। 
* पिछड़े इलाकों में रेल के विकास से होगा विकास।
* पांच साल में 19 हजार किमी ट्रेक की मरम्मत होगी। पांच साल में मरम्मत का लक्ष्य। 
* सबसे पहले सिग्नल सिस्टम का नविनीकरण होगा। 
* दुनिया की नजर भारत पर है। भारत की नजर भारतीय रेल पर।
* देश की रगों में दौड़ती है रेल, देश के हर अंग को जोड़ती है रेल, धर्म-जाति को नहीं मानती है रेल इसीलिए सबको जोड़ती है रेल।
* हर मांग पूरी करने की कोशीश।
* रेल की मजबूती से ही देश भी मजबूत होगा। 
* हाथ की लकीरों से जिंदगी नहीं बनती, कुछ हमारा भी हिस्सा है जिंदगी बनाने में।
* हर सांसद की सलाह लेकर बजट बनाया। आम जनता की समस्या को जाना। 
* रेलवे को 10 साल में चाहिए 14 करोड़।
* बजट अगले 5 साल की तस्वीर है। 
* रेलमं‍त्री बोले, गाड़ियां बढ़ाने में दिक्कत, रेल की पटरियां कम पड़ रही है। 
* सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ने का फैसला।
* रेल मंत्री बोले, आधुनिकीकरण का रास्ता चुना। 
* रेलवे रिसर्च और डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव। 
* पीएम रेल विकास योजना पर काम जारी।
* सीमावर्ती राज्यों में रेल सुविधा को बेहतर बनाएंगे। 
* आधुनिकीकरण में 5.60 लाख करोड़ खर्च करेंगे। बुनियादी ढांचे के लिए 2.50 लाख करोड़ का खर्चा। 
* सैम पित्रोदा समिति की सिफारिश। निजी क्षेत्र से भी निवेश की उम्मीद।
* रेल अनुसंधान समिति का प्रस्ताव। 
* रेलवे सेफ्टी अथॉरिटी के गठन का प्रस्ताव। यह समिति विश्व स्तरीय मानकों पर काम करेगी। 
* लेवल क्रॉसिंग खत्म करने के लिए निगम। 5 साल में खत्म होगी लेवर क्रॉसिंग। 
* रेल हादसे कम करने की कोशिशे जारी। 
* जान है तो जहान है। सुरक्षा की अनदेखी नहीं होगी। 
* लालूजी का आशीर्वाद मिला, ममताजी के विजन 20-20 पर रेल बजट।
* रेल मंत्री ने प्रधानमंत्री और ममता बेनर्जी को सहयोग के लिए दिए धन्यवाद।
* रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी में रेल बजट पेश किया। 

No comments:

Post a Comment